
– गिरफ्तार यूनुस उर्फ इन्ना के खिलाफ मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम में मामला दर्ज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जानलेवा हमला सहित अन्य 10 से अधिक गंभीर अपराधों में लिप्त जिलाबदर यूनुस उर्फ इन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर यूनुस उर्फ इन्ना (45) पिता लियाक़त हुसैन अब्बासी निवासी मोचीपुरा को स्टेशन रोड पुलिस थाने ने कालिका माता मंदिर के बगीचे में बेखौफ घूमने के दौरान घेराबंदी कर दबोचा है।


रतलाम स्टेशन रोड पुलिस थाना टीआई स्वराज डाबी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उक्त कार्रवाई हुई थी। सूचना के आधार पर टीम गठित की गई थी। टीम मुखबिर द्वारा बताए गए निशानदेही पर जब कालिका माता मंदिर के बगीचे में पहुंची। तब हिस्ट्रीशीटर जिलाबदर यूनुस उर्फ इन्ना (45) पिता लियाक़त हुसैन अब्बासी निवासी मोचीपुरा भागने की कोशिश करने लगा। सिविल ड्रेस में गेट के दूसरे तरफ पुलिसकर्मियों ने उसे मौके से भागने के दौरान धर दबोचा। हिस्ट्रीशीटर यूनुस उर्फ इन्ना (45) पिता लियाक़त हुसैन अब्बासी निवासी मोचीपुरा को रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 29 अप्रैल 2025 को जिलाबदर करने के आदेश दिए थे। हिस्ट्रीशीटर यूनुस उर्फ इन्ना को जिलाबदर के आदेश उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर स्टेशन रोड थाना ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। टीआई स्वराज डाबी ने बताया कि उक्त कार्रवाई रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिले में अपराधियों और गुंडा तत्वों के विरुद्ध जारी धरपकड़ अभियान अंतर्गत सफलता हासिल की है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


