
– रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड और एमपीएमएसआरयू के संयुक्त तत्वाधान में शिविर आयोजित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड एवं एमपीएमएसआरयू के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 57 मरीजों की थायरॉयड, शुगर, लिपिड प्रोफाइल, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड सहित विभिन्न रोगों की जांच की गई।


शिविर का शुभारंभ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रतलाम के अध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा आमजन के लिए लगाए जा रहे निःशुल्क जांच शिविर न सिर्फ बीमारियों की समय पर पहचान में मदद करते हैं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य संबंधी भ्रांतियों को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विशेष रूप से गरीब और पिछड़े क्षेत्रों में ऐसे शिविरों की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. यादव का स्वागत रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप छिपानी, मिथिलेश मिश्रा और राजेश तिवारी द्वारा किया गया। शिविर के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राहुल रोगे और शुभम जैन का सम्मान क्लब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रसीद खान, मनोज असाटी, मनीष वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, रविंद्र ठाकुर, ललित विजय, राहुल श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा और देव सिसोदिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


