18.3 C
Ratlām

रतलाम को लगे विकास के पंख : अरसे से थी उद्योगों की दरकार, रोजगार की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा बाहर

रतलाम को लगे विकास के पंख : अरसे से थी उद्योगों की दरकार, रोजगार की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा बाहर

– रीजन राइज कॉन्क्लेव का 27 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में भव्य आयोजन 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। बहुप्रतीक्षित रतलाम के विकास की घड़ी नजदीक आ गई है। 27 जून 2025 को रतलाम में पहली बार राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (राइज) आयोजित किया जा रहा है। रतलाम को लगने जा रहे विकास के पंख के बाद अब शहर के युवाओं को रोजगार के लिए अपना घर छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने जानकारी दी कि यह कॉन्क्लेव रतलाम के औद्योगिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

मंत्री काश्यप ने बताया कि राइज (RISE) का अर्थ ही है “उदय” – और यह उदय न केवल मध्यप्रदेश बल्कि रतलाम के नए औद्योगिक युग की शुरुआत को दर्शाता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2025 को “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” घोषित किया है और रतलाम में होने वाला यह कॉन्क्लेव उसी दिशा में एक नवाचार है। मंत्री काश्यप ने कहा कि उद्योगों की सफलता के लिए कुशल तकनीकी कर्मचारी अत्यंत आवश्यक हैं। प्रदेश सरकार की अनेक योजनाएं स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही हैं। तकनीकी दक्षता बढ़ेगी तो उद्योगों को भी लाभ होगा। राइज कॉन्क्लेव में इसी पर विशेष ध्यान रहेगा। मंत्री काश्यप ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एटलन एक्सप्रेसवे से जुड़ा रतलाम भविष्य में राष्ट्रीय निवेश का केंद्र बनेगा। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से रतलाम को उद्योग, रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

औद्योगिक निवेश को मिलेगा बढ़ावा

रतलाम के लिए विकसित हो रहे निवेश क्षेत्र (Investment Zone) में भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है। मंत्री काश्यप ने बताया कि एक कंपनी को पहले ही 25 हेक्टेयर भूमि आवंटित की जा चुकी है, जो सोलर प्लांट के उपकरण बनाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान कई अन्य उद्योगों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होंगे।

प्रदर्शनी और एक्सपर्ट सत्र होंगे आकर्षण का केंद्र

एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौड़ ने जानकारी दी कि पूरे दिन अलग-अलग सत्रों में उद्योग, कौशल और स्वरोजगार पर परिचर्चा होगी। केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। इंदौर-उज्जैन संभाग के 3500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। कॉन्क्लेव में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य होगा।

कॉन्क्लेव में ये होंगी प्रमुख घोषणाएं और गतिविधियां:

1) 500 युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर वितरित किए जाएंगे।

2) 1 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए करीब 1000 करोड़ रुपए के ऋण दिए जाएंगे।

3) एमएसएमई विभाग द्वारा 400 से अधिक औद्योगिक प्लॉट का आवंटन।

4) निवेशकों की वन-टू-वन बैठकें और स्टार्टअप, जीआई टैग और ओडीओपी उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here