– पुलिस ने सुलझाया अंधा कत्ल, तेजराम ने किया जुर्म कबूल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के रतलाम औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत जुलवानिया गांव के पास महिला का जो शव मिला था, वह अब एक प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का मामला निकला है। 32 वर्षीय राधाबाई की मौत प्रेमी तेजराम द्वारा धक्का दिए जाने से हुई थी, जिससे वह सिर के बल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच के दौरान पता चला कि मृतिका और आरोपी तेजराम के बीच बीते 7-8 वर्षों से लिव-इन संबंध थे। राधाबाई तेजराम पर हमेशा उसके साथ रहने का दबाव डालती थी, जबकि तेजराम पहले से शादीशुदा था और अपनी पत्नी-बच्ची के साथ रहना चाहता था। इसी तनाव के चलते आए दिन दोनों में विवाद होते थे। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद तेजराम ने राधाबाई को धक्का देकर मार डाला।
राधाबाई के पति पर था शुरुआत में शक
शुरुआत में राधाबाई की पहचान एक मोबाइल फोन से हुई, जिससे यह पता चला कि वह बाजना बस स्टैंड, रतलाम में रहती थी। प्रारंभिक जानकारी में तेजराम को उसका पति बताया गया था, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वह उसका प्रेमी था। राधाबाई ने अपने असली पति को छोड़कर तेजराम के साथ रहना शुरू किया था। 26 जून को राधाबाई ने फोन कर तेजराम को बुलाया था, लेकिन उसके मना करने पर वह खुद उसके गांव भूरीरुंडी जा रही थी। रास्ते में बिरियाखेड़ी और मुंशीपाड़ा के बीच दोनों की मुलाकात हुई। वहीं पर विवाद इतना बढ़ गया कि तेजराम ने उसे पीटकर धक्का दे दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की पड़ताल और सख्त पूछताछ के बाद तेजराम ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी गायत्री सोनी, एसआई ध्यानसिंह सोलंकी, अर्जुन खिंची, इमरान खान, पवन मेहता, कान्हा मेघवाल, बलवीर और मोहन चौहान की सक्रिय भूमिका रही।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


