– होम लोन की EMI और सेटलमेंट का बना था दबाव, कोर्ट स्टे के बावजूद लगातार हो रही थी धमकियां
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) शहर के महेश नगर क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग भेरूलाल चावड़ा (Bherulal Chawda) ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक के बेटे अशोक चावड़ा (Ashok Chawda) ने गंभीर आरोप लगाया है कि उनके पिता को Private Finance Company (प्राइवेट फाइनेंस कंपनी) द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि भेरूलाल ने वर्ष -2019 में Five Star Finance Company (फाइव स्टार फाइनेंस कंपनी) से ₹3.50 लाख का Home Loan (होम लोन) लिया था। घर बन चुका था और अब तक ₹3.30 लाख चुका दिए गए थे, लेकिन ब्याज (Interest) और पेनल्टी (Penalty) जोड़कर रकम करीब ₹7 लाख तक पहुंच गई थी। मृतक बुजुर्ग के बेटे का यह भी गंभीर आरोप है कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण कोर्ट से Stay Order (स्टे ऑर्डर) लिया गया था। बावजूद इसके कंपनी के वकील (Lawyers) और Recovery Agents (रिकवरी एजेंट्स) घर पर आकर धमकाते थे।
ऐसा था बुजुर्ग का आखिरी दिन
बेटे अशोक ने बताया कि गुरुवार सुबह वे अपनी पत्नी जया चावड़ा के साथ दुकान पर थे। 11 बजे पिता दुकान आए और बाइक लेकर घर चले गए। कुछ देर बाद जया खाना बनाने के लिए घर पहुंची, जहां उन्हें घर में अजीब सी बदबू महसूस हुई। हॉल में जाकर देखा तो भेरूलाल बेहोश पड़े थे और पास में कीटनाशक का पैकेट मिला। उन्हें तुरंत ऑटो से मेडिकल कॉलेज (Medical College) ले जाया गया, जहां दोपहर 2:50 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में Industrial Area Police Station (औद्योगिक क्षेत्र थाना) ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


