चेतन्य मालवीय, रतलाम /सैलाना। रतलाम जिले में सुबह से तेज मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिले में मंगलवार सुबह से जारी बारिश के दौर से मानसून में अभी तक औसतन 35 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। पिछले वर्ष की तुलना में आज दिनांक तक हुई बारिश की तुलना में जिले में अभी तक 2 इंच अधिक बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग अनुसार आगामी 2 दिन तक रतलाम जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
सैलाना क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते अंचल में जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। किसानों की मानें खेतों में खड़ी फसलें लगभग चौपट हो चुकी है।आसपास क्षेत्र के गांवों में कच्चे मकानों ने भी अब दम तोड़ना शुरू कर दिया है।मंगलवार अल सुबह से बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। रतलाम जिले में चारो तरफ पानी ही पानी ने आमजन को घर मे रहने के लिए मजबूर कर दिया है। इधर बाजार में ग्राहकी लगभग ठप्प सी नजर आ रही है। जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम हतनारा में मलेनी नदी रौद्र रूप में नजर आ रही है। प्रशासन की उदासीनता का आलम यह है कि यहां कुछ युवा जान जोखिम में डाल कर उफनती नदी में तैर रहे है। बता दें कि इसी नदी में हाल ही में एक वृद्ध महिला और एक बालिका बह चुके है। इसके अलावा पांच दिन पहले रेलिंग से संतुलन बिगड़ने पर गिरी काजल की तलाश में जुटी टीम के हाथ अब तक खाली हैं।
झरनों को देखने के लिए पहुंच रही भीड़
सैलाना क्षेत्र के दोनो केदारेश्वरो मंदिरों के झरनो ने मंगलवार को पूरे साल का रिकार्ड तोड़ते हुए पूरे वेग के साथ बहे रहे हैं। झरनों को देखने के लिए नगर व आसपास के लोगो का जमावड़ा हो रहा है। सैलाना थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनो जगह पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई। आसपास के अंचल के कुछ गांवों में कच्चे मकानों पर भी इस आफत की बारिश ने कहर बरपाते हुए उन्हें ढहा दिया है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


