
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम अभिभाषक संघ द्वारा कोर्ट परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान एडवोकेट अनुज शर्मा को भाजपा जिला मंत्री और एडवोकेट पवन सोमानी को भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया।


इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने कहा कि यह हमारे अभिभाषक संघ के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि हमारे संघ परिवार के दो सदस्यों को इतने सम्मानित पद प्राप्त हुए हैं। समारोह में संघ अध्यक्ष एडवोकेट शर्मा के अलावा सचिव चेतन केलवा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार, पुस्तकालय सचिव सुनिता वासनवाल, कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्र सिंह पंवार, सतीश वर्मा, अनिल वर्मा, यश केथवास, कमलेश भंडारी, आनंद बैरागी एवं लोकेन्द्र सिंह गेहलोत ने भाजपा के नवागत दोनों पदाधिकारी पवन सोमानी और अनुज शर्मा का हार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


