सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना नगर के बायपास रोड पर बुधवार को दो बदमाशों ने पुलिस बनएक व्यक्ति से लाखों रुपये के सोने के आभूषण ठग लिए। ठगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पीड़ित से उसकी असली चेन और अंगूठी उतरवाई और बदले में नकली सामान थमा दिया। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सैलाना के सदर बाजार निवासी सुशील पिता बसंतीलाल शर्मा बुधवार को रोजाना की तरह जुनावास स्थित गोविंद कुंड से दर्शन कर अपने पुराने घर पहुंचे थे। इसके बाद वे बायपास स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बायपास पर दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। दोनों ने अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए फर्जी पुलिस आईडी कार्ड दिखाया और कहा कि इतने महंगे सोने के आभूषण पहनकर बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने शर्मा को समझाते हुए सोने की चेन और अंगूठी जेब में रखने को कहा। शर्मा के ध्यान भटकाने के दौरान एक युवक ने खुद अपने हाथ से चेन और अंगूठी उतरवाकर नकली आभूषण एक कागज में बांधकर उन्हें थमा दिए।
रास्ते में खोला तो निकला नकली सामान
शर्मा जब थोड़ी दूर आगे बढ़े और कागज खोलकर देखा तो उसमें रखे आभूषण नकली निकले। उन्होंने तुरंत पुलिस और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गड़रिया, धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान एवं आरक्षक फ़क़ीरचंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। लूटे गए सोने की चेन और अंगूठी की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने जारी की सतर्कता अपील
सैलाना टीआई सुरेन्द्र सिंह गड़रिया ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मी बताकर रोके जाने पर पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें, और संदेह होने पर तत्काल 100 या 112 नंबर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दें।


