रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने अंतर्गत गणेश नगर में मंगलवार रात पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ते-बढ़ते महिलाओं के बीच हाथापाई तक जा पहुंचा। एक पक्ष की महिला को चोटें आईं, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है।
गणेश नगर निवासी रश्मि चौहान (48) पत्नी विनय चौहान ने पुलिस को बताया कि वह सिलाई का काम करती हैं। मंगलवार रात दीपावली के अवसर पर घर के बाहर पटाखे फोड़ रही थीं। इसी दौरान सामने रहने वाली रानी पति वसीम ने आपत्ति जताई और कहा कि मेरे घर के सामने पटाखे मत जलाओ। रश्मि ने विरोध किया तो रानी के साथ नाजमीन पति हैदर, गुडिया पति जावेद और सानिया पति सलमान आ गईं। रश्मि के मुताबिक, चारों ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान उन्हें पेट, कमर और पैर में चोटें आईं। पड़ोसी सपना ठाकुर और अनुसिया राठौर ने बीच-बचाव किया। रश्मि ने आरोप लगाया कि जाते-जाते महिलाओं ने धमकी दी कि अगर दोबारा पटाखे फोड़े तो जान से खत्म कर देंगे।
चार महिलाओं पर केस दर्ज, धाराओं को लेकर विवाद
पुलिस ने रश्मि चौहान की शिकायत पर रानी, नाजमीन, गुडिया और सानिया चारों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने दूसरे पक्ष की रिजवाना पति जावेद खान की रिपोर्ट पर रश्मि चौहान के खिलाफ भी मारपीट का क्रॉस केस दर्ज किया है।
हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध
घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी गणेश नगर पहुंचे। जिला संयोजक जगदीश पाटीदार, सह संयोजक कमलेश ग्वालियरी और अन्य सदस्यों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि आरोपी महिलाओं ने घर में घुसकर हमला किया, जिससे रश्मि का पैर फैक्चर हुआ है, लेकिन पुलिस ने साधारण धाराओं में केस दर्ज किया है। मंच ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उल्टा पीड़िता पर ही मामला दर्ज कर लिया, जो अनुचित है।
पुलिस ने दी सफाई
घटना के बाद सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और थाना प्रभारी गायत्री सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


