मिली जानकारी के अनुसार, होटल प्रेमवाटीका के सीईओ राजेश पाटीदार ने सैलाना पुलिस थाना अंतर्गत धामनोद चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि गुरुवार रात करीब 8:30 बजे वे होटल के काउंटर पर मैनेजर पवन पाटीदार के साथ मौजूद थे। इस दौरान आरोपी संजय दवे अपने दो बेटों बिट्टू दवे और मानस दवे के साथ होटल पहुंचे। राजेश के अनुसार आरोपियों ने टेबल पर बैठे ग्राहकों को हटाकर अपनी फैमिली को बैठाने की बात को लेकर संजय दवे और उनके बेटों से विवाद हुआ। सीईओ ने उन्हें इंतजार करने का आग्रह किया, लेकिन आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब राजेश ने विरोध किया तो तीनों ने बाहर निकलकर मारने की धमकी दी और कहा कि होटल तोड़ देंगे, तुम्हें चीर देंगे।
विवाद के दौरान काउंटर से फेंकी स्वाइप मशीन
रिपोर्ट में बताया गया कि संजय दवे ने पेटीएम की स्वाइप मशीन राजेश पर फेंकी, जिससे वह बच गए, लेकिन मशीन टूट गई। इसके बाद आरोपी बिट्टू और मानस दवे ने राजेश को खींचकर कमरे में ले जाकर हाथ, मुक्के और थप्पड़ों से मारपीट की। जिससे उनके गाल, पीठ और कान पर चोटें आईं। घटना के दौरान मौजूद गोपाल चौधरी और राहुल पाटीदार ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी वहां से चले गए। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और गालियां दीं। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 324(2), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।


