रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम ज़िले के करमदी गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कुएं में महिला का शव मिला। यह कुआं गांव के चौकीदार बालू भूरिया के खेत में स्थित है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब वह पशुओं के लिए घास काटने पहुंचे तो उन्हें कुएं में महिला का शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी।
ग्रामीणों के मुताबिक पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण खेतों में कोई नहीं गया था। गुरुवार को मौसम साफ होने पर जब लोग खेत पहुंचे, तभी कुएं में शव दिखाई दिया। महिला के हाथों में चूड़ियां नजर आ रही थीं, जिससे अंदाजा लगाया गया कि वह विवाहित थी। सूचना मिलते ही एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से सुबह करीब 10:30 बजे शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
बेटी ने कपड़ों से की पहचान
कुएं में शव मिलने की खबर पर करमदी रोड पर भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान मांगरोल निवासी शांति बाई (40) अपने पति के साथ वहां से गुजर रही थीं। शव को देखकर उन्होंने मृतका के कपड़ों से पहचान की। उन्होंने बताया कि उनकी मां 10 दिन पहले घर से लापता हो गई थीं, लेकिन परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। घरवाले लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
चांदी की कड़िया नहीं मिली
परिजनों ने बताया कि महिला ने पैरों में लगभग एक किलो वजन की चांदी की कड़िया पहन रखी थी, जो शव के साथ नहीं मिली। इससे पुलिस अब चोरी की आशंका सहित हर पहलू से जांच कर रही है।
मृतका की पहचान सीता बाई के रूप में हुई
थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि मृतका की पहचान सीता बाई (70 वर्ष), निवासी गांव सजनपाड़ा, थाना स्टेशन रोड, रतलाम के रूप में हुई है। शव काफी हद तक सड़ चुका है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।



 
                                    