- चांदी की कड़ियां लूट दादी सास को कुएं में फेंका
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिले के मांगरोल इलाके में एक वृद्ध महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जांच में पता चला कि महिला (दादी सास) का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका दामाद ही था, जिसने अपने साढ़ू भाई के साथ मिलकर रिश्ते का खून करते हुए सास को कुएं में फेंककर मौत के घाट उतारा है।
रतलाम (Ratlam)एसपी अमित कुमार ने शनिवार दोपहर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका सीता बाई पिछले तीन महीनों से अपने बेटे रमेश की बेटी आरती (पोती) के घर मांगरोल में रह रही थी। इसी दौरान आरती के पति दिनेश (25) पिता गोवर्धनलाल गामड़ ने दादी सास सीता बाई से चांदी की कड़ियां मांगी थीं, लेकिन महिला ने देने से इंकार कर दिया था।18 अक्टूबर को दिनेश अपने साढ़ू भाई नानालाल (27) पिता गोवर्धनलाल निवासी मांगरोल के साथ सीता बाई को बाइक पर बैठाकर उनके मायके सज्जन पाड़ा छोड़ने गया। लौटते वक्त दोनों महिला को साथ लेकर गांव के लिए निकले, लेकिन बीच रास्ते में करमदी के पास खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
कड़ियां लूटकर कुएं में फेंकी लाश
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मृतका के पैरों से चांदी की कड़ियां निकाल लीं, जिनका वजन करीब 750 ग्राम और कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके बाद शव को पास के कुएं में फेंक दिया गया ताकि हत्या छिपाई जा सके।
पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से लूटी गई चांदी की कड़ियां और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गई है। फिलहाल पुलिस दोनों से आगे की पूछताछ कर रही है।


