रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में फिर एक बार हाईवे स्थित होटल में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पटेल मोटर्स (Patel Motors) ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम पर काम करने वाला एक शादीशुदा शातिर है, जिसने 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर लगभग नौ महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया। ताजा घटना नामली थाना क्षेत्र के होटल में हुई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में वह रतलाम (Ratlam) के पटेल मोटर्स (Patel Motors) ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम में काम करती थी। वहीं उसकी पहचान पटेल मोटर्स (Patel Motors) ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम पर आरोपी राशीद (36) पिता अब्दुल हकीम निवासी डीज़ल शेड (रतलाम) से हुई। राशीद ने उसे प्यार और शादी का वादा कर झांसे में लिया। इसके बाद वह युवती को अपनी कार से कई जगह ले जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म करता रहा।
धमकी देकर बनाए रखे संबंध
रिपोर्ट में युवती ने बताया कि जब उसने संबंध बनाने से इंकार किया तो आरोपी पटेल मोटर्स (Patel Motors) ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम पर काम करने वाला एक शादीशुदा शातिर राशीद ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने उसे डराकर लंबे समय तक चुप रखा। बीते महीने 20 अक्टूबर को वह फिर से युवती को नामली के पास हाईवे पर बने एक होटल में ले गया और कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
सगाई भी तुड़वाई, दी जान से मारने की धमकी
23 अक्टूबर 2025 को जब युवती अपनी बहन के साथ डी-मार्ट रोड से गुजर रही थी, तभी आरोपी पटेल मोटर्स (Patel Motors) ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम पर काम करने वाला एक शादीशुदा शातिर राशीद वहां पहुंचा और उसे धमकाने लगा। उसने कहा कि यदि उसने अपने मंगेतर से रिश्ता नहीं तोड़ा तो वह दोनों बहनों को जान से खत्म कर देगा। बाद में आरोपी ने युवती की सगाई भी तुड़वा दी।
दो बच्चों का पिता है आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पटेल मोटर्स (Patel Motors) ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम पर काम करने वाला आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी को उसकी हरकतों के चलते शोरूम से निकाल भी दिया गया था। वहीं पीड़िता की नौकरी भी इस कारण चली गई थी। इसके बावजूद आरोपी लगातार उसका पीछा करता रहा। टीआई गायत्री सोनी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
होटलों में घंटे-दो घंटे के लिए दिए जा रहे कमरे
क्षेत्र में होटल और लॉज में बिना जांच के घंटे-दो घंटे के लिए कमरे दिए जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। पुलिस की जानकारी में यह सब होते हुए भी कार्रवाई नहीं हो रही। इसी वजह से ऐसे मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। मई माह में भी महू-नीमच रोड स्थित धौंसवास के पास एक होटल में युवक ने युवती से दुष्कर्म किया था। आरोपी ने मात्र 1200 रुपये में एक घंटे के लिए होटल का कमरा लिया था। पुलिस ने उस मामले में भी केस दर्ज किया था। दो माह पहले स्टेशन रोड थाना पुलिस ने भी यात्रियों की जानकारी न देने पर एक होटल के संचालक पर कार्रवाई की थी। अब नामली क्षेत्र में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है।


