रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए अभ्यास फाउंडेशन (Abhyas Foundation) ने रतलाम में एमपी पीएससी की प्रथम बैच का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विप्लव जैन ने रिबन काटकर एवं डिजिटल प्रदर्शन कर किया।
अपने संबोधन में विप्लव जैन ने कहा कि रतलाम में लंबे समय से ऐसी संस्था की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो विद्यार्थियों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर सके।
उन्होंने कहा कि “अभ्यास फाउंडेशन” (Abhyas Foundation) की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है, ताकि ग्रामीण और सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थी भी प्रशासनिक सेवाओं में अपना स्थान बना सकें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जैन का स्वागत बुके एवं माल्यार्पण से किया गया। विद्यार्थियों ने “अभ्यास फाउंडेशन” (Abhyas Foundation) की इस पहल को सफलता की दिशा में नई राह बताते हुए कहा कि इससे उन्हें एमपीपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी में बड़ा सहयोग मिलेगा।
‘मिशन शिक्षा’ के रूप में करेंगे कार्य
संस्थान (Abhyas Foundation) के डायरेक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि अभ्यास फाउंडेशन केवल एक कोचिंग संस्था नहीं, बल्कि एक ‘मिशन शिक्षा’ के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य विद्यार्थियों को निशुल्क, उच्चस्तरीय शिक्षा देकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
शिक्षकों ने दिया मेहनत और समर्पण का संदेश
कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक नीरज गुप्ता, अजय मौर्य, नंदकिशोर , आदित्य , भावना, विशाल, अनिमेष कुमावत आदि उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को लगातार अभ्यास, कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया।


