

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) महापौर प्रहलाद पटेल (Mayor Prahlad Patel) ने लोकेन्द्र भवन रोड के समीप निर्माणाधीन एमपी-43 मार्केट और त्रिवेणी स्थित निर्माणाधीन संत निवास का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।



लोकेन्द्र भवन रोड के समीप निर्माणाधीन एमपी-43 मार्केट का निरीक्षण करते हुए महापौर पटेल (Mayor Prahlad Patel) ने पाया कि बैठने के लिए बनाए जा रहे प्लेटफार्म आरामदायक नहीं हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्लेटफार्म को आरामदायक बनाया जाए तथा टॉयलेट के दरवाजे बड़े आकार के लगाए जाएं। इसके साथ ही पार्किंग स्थल में सीमेंट ब्लॉक, पौधारोपण, और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटें लगाने के निर्देश भी दिए। महापौर पटेल ने स्पष्ट कहा कि समस्त कार्य एक माह के भीतर पूर्ण किए जाएं।



संत निवास में अतिरिक्त प्रवेश द्वार और उद्यान
महापौर पटेल (Mayor Prahlad Patel) ने वंदेमातरम् न्यूज (Vandematram News) से चर्चा में बताया कि त्रिवेणी में नगर निगम द्वारा संतो के ठहरने के लिए लगभग 5 हजार वर्गफीट क्षेत्र में संत निवास का निर्माण किया जा रहा है। भवन में 5 कमरे, 2 सत्संग हॉल, तथा सुविधाघर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम मंजिल पर बाहर से जाने हेतु एक अतिरिक्त गेट लगाया जाए, ताकि आने-जाने वालों को सुविधा हो सके। भवन के सामने उद्यान, झूले और लाइटिंग व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे यह स्थल रतलाम में आने वाले संतों के लिए उपयुक्त और आकर्षक ठहराव स्थल बनेगा।



जल्द मांगल्य मंदिर मार्ग निर्माण की योजना
निरीक्षण के दौरान महापौर पटेल (Mayor Prahlad Patel) ने मांगल्य मंदिर पहुंच मार्ग के प्रस्तावित निर्माण स्थल का भी अवलोकन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग को प्राथमिकता से विकसित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक यंत्री अनवर कुरेशी, आर्किटेक्ट पद्म मालवीय भी मौजूद थे।

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


