सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में बढ़ते जुआ-सट्टा, अवैध शराब व्यापार और नशे के कारोबार को लेकर स्थानीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। विधायक ने रतलाम SP अमित कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए इन अवैध गतिविधियों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की।
विधायक डोडियार ने कहा कि पिछले कुछ समय में सैलाना और आसपास के इलाकों में खुलेआम जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री और एमडी सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी तेज़ी से बढ़ रही है। इन गतिविधियों के कारण न केवल युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, बल्कि सामाजिक वातावरण भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस बढ़ते अवैध कारोबार के बावजूद स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है, क्योंकि उचित और प्रभावी कार्रवाई नजर नहीं आ रही। इससे आम जनता में असंतोष बढ़ रहा है और कानून-व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लगा है। विधायक ने पुलिस अधीक्षक से माँग की कि संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सैलाना क्षेत्र में चल रही सभी अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए और की गई कार्रवाई का पूरा विवरण उन्हें उपलब्ध कराया जाए। विधायक की यह पहल सामने आने के बाद क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि जुआ-सट्टा, अवैध शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार पर अब प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा और क्षेत्र में सुरक्षित व स्वच्छ सामाजिक वातावरण निर्मित किया जा सकेगा।


