17.3 C
Ratlām

Ratlam : महापौर की पहल, सड़क पर नहीं लगेगी सब्जी–फल की ठेलागाड़ी

- पूर्व मंडल अध्यक्ष के भाई ने मचाया हंगामा, देर शाम को हुआ हाई वॉल्टेज ड्रामा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम नगर निगम (Ratlam nagar-nigam) द्वारा शहर की मुख्य सड़कों से सब्जी और फल-फ्रूट की ठेलागाड़ियों को हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को कई क्षेत्रों में अभियान चलाया गया, वहीं कुछ जगहों पर विरोध भी देखने को मिला।

IMG 20251119 WA0010


बाद में सब्जी व फल विक्रेता रतलाम नगर निगम (Ratlam nagar-nigam) मुख्यालय पहुंचकर महापौर प्रहलाद पटेल (Mayor Prahlad Patel) से मिले, जहां महापौर (Mayor) ने साफ कहा सड़क किनारे न ठेले रहेंगे, न ही सब्जी बेची जाएगी। उचित स्थानों पर ही मार्केट लगेगा। रतलाम महापौर पटेल (Ratlam Mayor Patel) ने  शहरवासियों को स्पष्ट संदेश दिया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। रतलाम (Ratlam) के चांदनी चौक, नीम चौक, लौहार रोड, घास बाजार सहित कई व्यस्त इलाकों में चल रही कार्रवाई से प्रभावित विक्रेताओं ने निगम अधिकारियों से शिकायत की कि उन्हें शहर से दूर बैठाया जा रहा है और वहां आवश्यक सुविधाएं भी नहीं हैं। महापौर प्रहलाद पटेल (Mayor Prahlad Patel) और निगम आयुक्त अनिल भाना ने आश्वासन दिया पहले 8 दिन नई व्यवस्था देखें, किसी गरीब को नुकसान नहीं होने देंगे।

सभी पर समान कार्रवाई का दावा

विक्रेताओं ने सवाल उठाया कि केवल ठेले वालों पर कार्रवाई क्यों की जा रही है, जबकि बड़े व्यापारी भी बाजार में अतिक्रमण किए हुए हैं। इस पर महापौर प्रहलाद पटेल (Mayor Prahlad Patel) ने कहा सबका नंबर आएगा। सड़क पर खड़ी कारों पर भी सख्ती होगी। सुबह 9 से रात 9 बजे तक वाहन अब व्यस्तम बाजारों में घर के बाहर सड़क पर नहीं रहेंगे।

पूर्व मंडल अध्यक्ष के भाई ने मचाया हंगामा

शाम को निगम टीम जब पुन: निरीक्षण के लिए निकली तो माणकचौक में भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष के भाई ने अपना ठेला वापस लगा लिया था। जब कर्मचारियों ने आपत्ति जताई तो उसने सड़क पर कपड़े फेंक दिए और विवाद बढ़ गया। वह शिकायत लेकर थाने भी गया, हालांकि बाद में लौट आया। बुधवार को भी निगम टीम अभियान जारी रखेगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी इस व्यापारी ने इसी तरह से तमाशा खड़ा किया था। 

रतलाम को सुंदर और स्वच्छ बनाना है

महापौर प्रहलाद पटेल (Mayor Prahlad Patel) ने वंदेमातरम् न्यूज (vandematram News) से चर्चा कर बताया कि जनसंख्या बढ़ने और अतिक्रमण बढ़ने के कारण यह कदम जरूरी है। निगम ने सब्जी मार्केट के लिए कई स्थान प्रस्तावित किए हैं। 

1) अमृतसागर तालाब रोड किनारा

2) काशीनाथ का नोहरा

3) घास बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास बड़ा चौक

4) वार्ड 16 में जैन स्कूल के पीछे

इसके साथ ही फूटपाथ पर सामान रखने वाले दुकानदारों और अनियंत्रित चौपाटियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page