रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) में सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचने वाले (vegetable seller) छोटे व्यापारियों को हटाए जाने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन भी सब्जी विक्रेता (vegetable seller) प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन (protests) किया। गुरुवार को बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता (vegetable seller) एवं ठेला संचालक शहर विधायक एवं मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप (Madhya Pradesh MSME Minister Chaitanya Kashyap) के निवास पहुंचे और अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाई।
मंत्री के निवास पर सब्जी विक्रेताओं का जमावड़ा
रतलाम (Ratlam) स्टेशन रोड स्थित विधायक और मंत्री काश्यप (Madhya Pradesh MSME Minister Chaitanya Kashyap) के निवास पर सब्जी विक्रेता (vegetable seller) सुबह से ही पहुंचने लगे। मंत्री चैतन्य काश्यप (Madhya Pradesh MSME Minister Chaitanya Kashyap) भोपाल में मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद विक्रेताओं ने उनके निवास के बाहर ही धरना दे दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक उनकी बात सीधे विधायक या मंत्री (Madhya Pradesh MSME Minister Chaitanya Kashyap) तक नहीं पहुंचाई जाती, वे वहां से नहीं हटेंगे। स्थानीय भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं (vegetable seller) से बातचीत की और उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं। नेताओं ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को मंत्री काश्यप (Madhya Pradesh MSME Minister Chaitanya Kashyap) तक पहुंचाया जाएगा और समाधान के लिए चर्चा की जाएगी। लेकिन आश्वासन के बाद भी सब्जी विक्रेता असंतुष्ट दिखाई दिए।
नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ नाराजगी
दरअसल, बीते तीन दिनों से रतलाम (Ratlam) नगर निगम ने बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है, जिसके तहत सड़क किनारे बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं (vegetable seller) को हटाया जा रहा है। रतलाम (Ratlam) निगम का तर्क है कि मुख्य बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से फैल रहे अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था बिगड़ती है और आम जनता को परेशानी होती है। इसलिए अभियान चलाकर सड़क को खाली कराया जा रहा है। लेकिन सब्जी विक्रेता इस कार्रवाई को अपने रोज़गार पर सीधा प्रहार मान रहे हैं। उनका कहना है कि वर्षों से वे उसी स्थान पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। अचानक से हटाए जाने से उनकी आजीविका संकट में पड़ गई है।विक्रेताओं का आरोप है कि रतलाम (Ratlam) महापौर द्वारा वैकल्पिक स्थान देने का आश्वासन केवल दिखावा है। उनका कहना है कि पहले भी कई बार आश्वासन दिया गया, लेकिन कभी भी स्थायी समाधान नहीं मिला। इसलिए इस बार वे बिना ठोस व्यवस्था के किसी भी नए स्थान पर जाने को तैयार नहीं हैं।
महापौर के आश्वासन पर भरोसा नहीं
पिछले दो दिनों से सब्जी विक्रेता (vegetable seller) रतलाम (Ratlam) नगर निगम मुख्यालय में भी धरने पर बैठे हुए हैं। रतलाम (Ratlam) महापौर से मुलाकात के बाद भी कोई निर्णायक समाधान नहीं निकल पाया। विक्रेताओं का कहना है कि रतलाम (Ratlam) महापौर ने उन्हें अस्थायी वैकल्पिक स्थान मुहैया कराने की बात कही, लेकिन ऐसी व्यवस्था पहले भी असफल रही है। कई बार उन्हें ऐसे स्थान दिए गए जहां ग्राहक पहुंचते ही नहीं। इसी अविश्वास के चलते सब्जी विक्रेता नगर निगम से निकलकर अब सीधे विधायक के पास पहुंचे और समस्या का राजनीतिक स्तर पर समाधान करने की मांग की।
कलेक्ट्रेट में भी जारी रहा विरोध
मंत्री काश्यप (Madhya Pradesh MSME Minister Chaitanya Kashyap) के निवास पर प्रदर्शन के बाद भी जब उनकी मांगों पर कोई तत्काल निर्णय नहीं हुआ, तो विक्रेता दोपहर बाद कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां वे कलेक्टर से मिलने और अपनी समस्या का समाधान मांगने के लिए परिसर में बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें उचित स्थान और सुरक्षा का भरोसा नहीं दिया जाता, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति से अवगत हैं और कलेक्टर से समय मिलने पर प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, सब्जी विक्रेताओं (vegetable seller) का कहना है कि उनकी आय का एकमात्र साधन सब्जी बेचना है। अचानक हटाए जाने से उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
स्थानीय राजनीति में भी हलचल
पूरा मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। सब्जी विक्रेताओं (vegetable seller) के गुस्से को विपक्ष ने भी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार और प्रशासन विक्रेताओं की समस्या को संवेदनशीलता से देख रहा है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
आगे क्या?
प्रशासन की ओर से वैकल्पिक स्थान देने को लेकर विचार किया जा रहा है, लेकिन सब्जी विक्रेता (vegetable seller) किसी अस्थायी या दूर-दराज क्षेत्र में भेजे जाने के खिलाफ हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें उसी बाजार क्षेत्र के पास व्यवस्थित रूप से बैठने के लिए जगह दी जाए जहाँ पहले वे सब्जियां बेचते थे। रतलाम में सब्जी विक्रेताओं (vegetable seller) का यह विरोध आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त पहल से इस विवाद का समाधान कब और कैसे निकलता है। फिलहाल शहर का माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बना हुआ है।


