
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय पर रविवार देर रात एक बड़ी वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। कलेक्टर ऑफिस से कुछ ही दूरी पर स्थित भारतीय जनता पार्टी (Bjp) रतलाम (Ratlam) ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर के दो मंजिला परिसर में चोरों ने धावा बोला। जहां ग्राउंड फ्लोर पर बने विधायक कार्यालय के ताले तोड़े गए, वहीं ऊपर रहने वाले टेंट व्यवसायी अनिल भटनागर के घर से करीब 11 तोला सोने के आभूषण चोरी कर लिए गए। घटना उस समय हुई जब परिवार मकान के दूसरे कमरे में सो रहा था और चोर पिछली तरफ से घर में दाखिल हो गए। सोमवार सुबह चोरी का पता लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सोमवार सुबह कार्यालय पहुंचे कर्मचारी ने दरवाजे के ताले टूटे देखे तो तत्काल रतलाम (Ratlam) पुलिस को सूचना दी। ग्राउंड फ्लोर स्थित कार्यालय में घुसकर चोरों ने दस्तावेजों को खंगाला और कई फाइलें बिखरी हुई थीं। प्रारंभिक तौर पर यह लग नहीं रहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bjp) रतलाम (Ratlam) ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर के कार्यालय से कोई कीमती सामान चोरी हुआ है पर दस्तावेजों को छेड़ने के कारण आशंका बनी हुई है कि चोर किसी खास वस्तु या जानकारी की तलाश में थे। मकान की पहली मंजिल पर टेंट व्यवसायी अनिल भटनागर अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना वाली रात परिवार अन्य कमरे में सो रहा था और इसी दौरान बदमाश पीछे से अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़ा गया। इस दौरान बदमाश यहां से करीब 11 तोला सोने की ज्वेलरी चुरा ले गए।
Ratlam SP अमित कुमार मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam Sp Amit Kumar), फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और स्टेशन थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस (police) द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में लगता है कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को बदमाशों की खुली चुनौती
सबसे बड़ा सवाल यह है कि चोरी बिल्कुल उसी इलाके में हुई, जहां पुलिस (police) की मौजूदगी सबसे ज्यादा सक्रिय मानी जाती है। वारदात से ठीक एक रात पहले ही रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam Sp Amit Kumar) ने शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर रातभर गश्त कर पुलिस की मुस्तैदी की समीक्षा की थी। इसी दौरान गश्त व्यवस्था को नया रूप भी दिया गया था। लेकिन उसके 24 घंटे के भीतर ही चोर सुरक्षा तंत्र को चकमा देने में सफल हो गए। यह वारदात साफ संकेत देती है कि बदमाश पुलिस से कदम आगे चल रहे हैं। इधर पुलिस सिर्फ आमजन की सुरक्षा को लेकर महज दावे भर रही है।
रतलाम में हालिया सिलसिलेवार वारदातें
पिछले कुछ दिनों में रतलाम शहर और आसपास क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। इन लगातार हो रही घटनाओं ने शहरवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ाई है।
हाल में सामने आई प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं—
1) रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाग में लाखों की चोरी पुलिस के लिए अभी तक बनी हुई पहली।
2) सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में सज्जन किराना दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी में पुलिस के हाथ खाली।
3) स्टेशन रोड पर एक मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल पार हो चुके।
4) गांधी नगर क्षेत्र में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर गश्त पर सवाल खड़े किए।
वारदात के तरीके से पेशेवर गैंग की आशंका
पुलिस (police) जांच टीम का कहना है कि जिस तरह से बदमाशों ने वारदात की है, वह पेशेवर गैंग का काम लग रहा है। भारतीय जनता पार्टी (Bjp) रतलाम (Ratlam) ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर कार्यालय में चोरी की वारदात के दौरान बदमाश मकान के पीछे से एंट्री चुनी थी। इसके अलावा अलमारी पर फोकस और कार्यालय में दस्तावेजों को बारीकी से खंगालना सहित परिवार के जागने के बिना चोरी करना। इन सबको देखते हुए यह घटना किसी पेशेवर गैंग का काम प्रतीत होती है। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है और आसपास के जिलों से भी इनपुट मांगे गए हैं। रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam Sp Amit Kumar) का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
नगर के बीचोंबीच, कलेक्टर ऑफिस जैसी हाई सिक्योरिटी वाली लोकेशन के पास ऐसी घटना प्रशासन के लिए चुनौती बनकर सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस (police) गश्त कागजों में सक्रिय दिखती है, लेकिन जमीन पर इसका प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


