रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में रतलाम (Ratlam) जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय डीएफ लाइन में दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीसी राजेश झा के मुख्य अतिथि में हुआ। एडीपीसी अशोक लोढ़ा तथा खेल अधिकारी विजय रावल विशेष अतिथि बतौर मौजूद हुए। अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।

जन चेतना मुकबधीर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की साइन भाषा शिक्षिका वृशीता कुमावत ने पूरे कार्यक्रम का संचालन साइन भाषा में कर मुकबधीर बच्चों तक सभी गतिविधियों की जानकारी सुलभ कराई। इसके अलावा खेलकूद और कला प्रतियोगिताओं में भी बच्चों की प्रतिभा उत्साह पूर्वक नजर आई। खेल गतिविधियों में चित्रकला, रंगोली, जलेबी रेस, दौड़, गोला फेंक, चम्मच रेस, चेयर रेस और गायन प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि राजेश झा (डीपीसी) एवं विवेक नगर (बीआरसीसी Ratlam) द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
रोचक मुकाबलों के प्रतियोगिता परिणाम
1) रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम – कु. अशी
द्वितीय – वेदाशी
तृतीय – नम्रता भाभर
2) चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम – गौतम डामर
द्वितीय – सत्यनारायण
तृतीय – अंशी एवं रोहित भील
3) चेयर रेस
प्रथम – कु. वेदाशी भाटी
द्वितीय – निलेश
तृतीय – उमग
4) चेयर रेस (ब्लाइंड)
प्रथम – कु. पूर्वी
द्वितीय – सादान
तृतीय – भव्यता
सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता
1) समूह नृत्य में प्रथम स्थान : जन चेतना मुकबधीर विद्यालय के ईरम, ज्योति एवं विकास ने हासिल किया।
2) गायन में प्रथम स्थान : ज्ञानदीप दृष्टिहीन विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय हाट की चौकी के भव्यराज सिंह ने प्राप्त किया।
3) एकल नृत्य में प्रथम स्थान : अलीशा, प्राथमिक विद्यालय बरबड को प्राप्त हुआ।
विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थिति
कार्यक्रम में दीप्ति अग्रवाल (एमआरसी), अजय बक्शी, अशफाक कुरैशी, जगदीश शर्मा, अंजना मिश्रा, सिंधुबाला शर्मा, राखी नायडू, मंजूबाला पांचाल, शीला लोहिया, नंदनी उपाध्याय, रेखा राठौड़, प्रवीण परिहार, जितेंद्र वाघेला, शांतिलाल गामड़, जन चेतना मुकबधीर विद्यालय एवं ज्ञानदीप दृष्टिहीन विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन दिनेश परिहार ने किया। Ratlam बीआरसीसी विवेक नागर ने अंत में अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं सहयोगियों का आभार माना।


