
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) के वाग्देवी भवन में निर्मित 20 नवनिर्मित अत्याधुनिक कक्षों का लोकार्पण समारोह 6 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। 6 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से तैयार इन कक्षों का निर्माण महाविद्यालय में बढ़ती शैक्षणिक आवश्यकताओं और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

समारोह के मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चेतन्य काश्यप होंगे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल तथा कॉलेज की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी रहेंगे। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) में लोकार्पण समारोह वाग्देवी भवन में आयोजित होगा। समारोह की तैयारी को लेकर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष करमचंदानी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न समितियों से तैयारियों की जानकारी ली गई और सभी को समयबद्ध रूप से अपने कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्राचार्य ने भी तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन को सफल व गरिमामय बनाने हेतु निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सुझाव दिए और आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की। प्राचार्य ने लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं प्रबुद्धजन से सहभागिता की अपील की है।

एक्सीलेंस का दर्जा मिलने के बाद बढ़ी सुविधाएं
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने और शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) का दर्जा मिलने के बाद यहां कई नए पाठ्यक्रम शुरू हुए हैं। जिससे शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तार हुआ है और विद्यार्थियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। लंबे समय से अतिरिक्त कक्षाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसकी पूर्ति अब इन 20 कक्षों के माध्यम से हो जाएगी।
86 लाख रुपये के भवन में नए फर्नीचर
Ratlam शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग 5000 विद्यार्थी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) में प्रतिवर्ष अध्ययन करते हैं। नवनिर्मित कक्षों के निर्माण से छात्रों को अधिक आधुनिक, सुव्यवस्थित एवं सुविधायुक्त शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) जनभागीदारी समिति अध्यक्ष करमचंदानी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में हाल के वर्षों में महाविद्यालय के संरचनात्मक और भौतिक संसाधनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसी क्रम में लगभग 86 लाख रुपये के नए फ़र्नीचर की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) के नए कक्षों का लोकार्पण महाविद्यालय की शैक्षणिक क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा और उच्च शिक्षा के स्तर को और उन्नत बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

