
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। नशे की लत पूरी करने के लिए अपराध करने वाले चोर को Ratlam पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शेरानीपुरा में महीनेभर पहले सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना कबूल किया है। उसके पास से चोरी किए गए एक लाख रुपए के जेवर जब्त किए गए हैं। चुराए गए 20 हजार रुपए वह खर्च कर चुका है।

Ratlam में 7 नवंबर को शेरानीपुरा हरिजन बस्ती निवासी फरजाना बी (35) पति रईस कुरैशी के सूने मकान में चोरी हुई थी। Ratlam स्टेशन रोड थाना प्रभारी (टीआई) जितेंद्र सिंह जादौन ने वंदेमातरम् NEWS को बताया कि मोहल्ले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात को आते-जाते एक युवक दिखाई दिया। उसकी शिनाख्त मोइन उर्फ मोनू जुगाड़ (28) पिता इसरार खान निवासी हाथीखाना बाईजी का वास के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि यह नशेड़ी है। यह शराब, गांजा से लेकर गाड़ियों के पंचर ट्यूब जोड़ने में काम आने वाला सॉल्यूशन और पेट्रोल तक का नशा करता है। नशा करने के लिए चोरियों सहित कई अपराध कर चुका है। इसे अवैध शराब बेचते दो बार पकड़ा जा चुका है और दो बार आर्म्स एक्ट में भी पकड़ा गया है। इस पर एनडीपीएस एक्ट का केस भी है। मारपीट और धमकाना इसके लिए आम बात है। इस पर 23 केस दर्ज हैं। इसे 2018 में एक साल के लिए बाउंड ओवर भी किया गया था। चोरी करने के बाद यह अजमेर भाग गया था। मुखबिर की सूचना पर इसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से रईस कुरैशी के यहां से चोरी हुए सोने के मोती, अंगूठी, चांदी के जेवर, सिक्के समेत एक लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
शादी के लिए लाए जेवर और रुपए चुरा ले गया था
7 नवंबर की रात मोइन उर्फ मोनू जुगाड़ Ratlam के शेरानीपुरा के रईस कुरैशी के घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा। उसने घर की आलमारी से सोने के 8 मोती, सोने की एक अंगूठी, चांदी के जेवर और रुपए चुरा ले गया। चांदी के जेवर में दो चेन व दो कड़े शामिल थे। चांदी के सिक्के भी चोरी हुए थे। फरजाना बी ने बताया था कि ये गहने बेटी की जनवरी में होने वाली शादी के लिए लाकर रखे थे। पति रईस कुरैशी उत्तरप्रदेश के मकनपुर में आयोजित उर्स में गए थे। परिवार रईस के बड़े भाई हमीद के घर रात में सोने गया था। सुबह मुनाजिर (10) और फातिमा (9) ने घर जाकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा मिला और उन्होंने परिजन को सूचना दी।
चोरी गए नकद रुपए नहीं मिले, चोर बोला खर्च कर दिए
रईस कुरैशी के घर से बच्चों की गुल्लक के 5 हजार और बीसी में खुले 20 हजार रुपए भी चोरी हुए थे। Ratlam पुलिस को ये रुपए आरोपी के पास से नहीं मिले। पुलिस के अनुसार चोर मोइन ने बताया कि उसने यह रुपए नशा करने में खर्च कर दिए। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई देवेंद्रसिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक हेमंत परमार, मुकेशसिंह चौहान, विनोदसिंह, अनिल सोलंकी, आरक्षक हरिकिशन पंवार, बबलू मेड़ा, शंकर कटारा की भूमिका सराहनीय रही।

