

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय स्थित हाट रोड पर सूरज हॉल के पास बुधवार रात 12:30 बजे अभिलाषा अपार्टमेंट के सामने कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। Ratlam में आग की लपटें 40 फीट ऊंचाई तक उठने लगीं। पूरे इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। रहवासी इलाके में आग लगने से आसपास के घरों के लोग बाहर निकल आए और लोगों में दहशत फैल गई। क्षेत्र में पिछले एक दशक से Ratlam जिला प्रशासन के जिम्मेदार कलेक्टर रहवासी क्षेत्र से कबाड़ की दुकानें हटाने के लिए कवायद कर चुके हैं, लेकिन नियम विपरीत रहवासी क्षेत्र में कबाड़ गोदाम के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई या फिर स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि कबाड़ी रतलाम (Ratlam) जिला प्रशासन पर भारी हैं।



बता दें कि बीती रात Ratlam के हाट रोड स्थित गोदाम के ऊपर से बिजली की लाइन निकलने से बिजली कंपनी ने लाइट बंद कर दी। इससे आसपास के 1 किलोमीटर के रेडियस में बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया। अंधेरा और पूरे क्षेत्र में धुआं फैलने से लोग घबरा गए। आग की लपटें उठते ही लोगों ने दमकल बुलाई। इप्का की फायर ब्रिगेड ने फोम से आग बुझाने का प्रयास किया। कबाड़ में केमिकल की बोतलें होने से आग की लपटें बीच-बीच में और तेज होती रहीं। Ratlam दीनदयाल नगर पुलिस ने बताया कि लच्छू कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। Ratlam पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ दूर से अलाव की चिंगारी उड़कर गोदाम में पहुंच गई। इससे आग फैल गई। बता दें कि हाट रोड स्थित कबाड़ गोदाम को हटाने के लिए रतलाम (Ratlam) जिला प्रशासन ने कई बार नोटिस दिए हैं लेकिन अब तक गोदाम नहीं हटाए जा सकें हैं। सिर्फ मीडिया में समय समय पर प्रेस रिलीज जारी कर महज औपचारिकता निभाई गई।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


