12.9 C
Ratlām

Asian Youth Para Games :  Ratlam के अब्दुल ने दुबई में लहराया परचम, 3 गोल्ड और 1 ब्राउंस पदक जीते

- भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और पैरा कमेटी ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया "एक्स" पर दी बधाईयां

Ratlam's Abdul hoists the flag in Asian Youth Para Games

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज मप्र के रतलाम (Ratlam) का प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स (Asian Youth Para Games) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और 1 ब्राउंस पदक जीत परचम लहरा दिया। दुबई (Dubai) में हुई एशियन यूथ पैरा गेम्स (Asian Youth Para Games) में मप्र के रतलाम (Ratlam) का प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने 50 मीटर (एस1-5) बैकस्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, 100 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड और 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड के अलावा 50 मीटर (एस 2-7) बटरफ्लाई स्पर्धा में कांस्य (ब्राउंस ) पदक हासिल कर उम्दा जीत दर्ज की है।

मप्र के रतलाम (Ratlam) का प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी की इस उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और पैरा कमेटी ऑफ इंडिया सोशल मीडिया पर मंच एक्स पर बधाई दी है। साई ने लिखा, ” दुबई में  मेडल की लहर के साथ यह दृढ़ संकल्प, गति और सच्ची खेल भावना का एक शानदार प्रदर्शन है।” इसके अलावा पैरा कमेटी ऑफ इंडिया ने लिखा, ” भारत के लिए सुनहरा अवसर। एक शानदार उपलब्धि जो उनके धैर्य, अनुशासन और भारत के युवा पैरा एथलीट की बढ़ती ताकत को दर्शाती है। बधाई हो , अब्दुल।”

122 सदस्यी दल हुआ था भारत से दुबई रवाना

20251213 101857

एशिया महादीप के 26 देशों के खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले के लिए एशियन यूथ पैरा गेम्स (Asian Youth Para Games) के लिए भारत से 122 सदस्यीय टीम दुबई के लिए रवाना हुई थी। बता दें कि प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल के दुबई के लिए रवाना होने के दौरान रतलाम (Ratlam) में उसका  गुरु राजा राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्रीड़ा भारती सचिव और भाजपा जिला मंत्री अनुज शर्मा, निखिल मिश्रा, भूपेंद्र राठौर आदि ने अग्रिम शुभकामनाओं के साथ अग्रिम बधाई देकर दुबई के लिए रवाना किया था।

अब्दुल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन 

बता दें कि दुबई ने एक बार फिर एशियन यूथ पैरा गेम्स (Asian Youth Para Games) की मेजबानी की थी। यह वह मंच था जहां एशिया के उभरते दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा, जज्बे और मेहनत के बल पर अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकें। दुबई में हुई एशियन यूथ पैरा गेम्स (Asian Youth Para Games) में 26 देशों के दो हजार से अधिक युवा पैरा एथलीट के बीच 12 खेलों में मैडल के लिए टक्कर का मुकाबला हुआ। इस अंतराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में रतलाम (Ratlam) के अब्दुल कादिर इंदौरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश के साथ रतलाम को गौरवान्वित कर दिया।

शुरू से थे अब्दुल कादिर के हौंसले बुलंद 

20251213 102131

मध्य प्रदेश के रतलाम शहर का प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल ने अपने दोनों हाथ छोटी सी उम्र में एक दर्दनाक हादसे में खो दिए थे। दोनों हाथ न होने के बावजूद स्विमिंग में ऐसा हुनर दिखाया है कि वे आज भारत के सबसे मजबूत पदक दावेदार बन चुके हैं। अब्दुल का खेल सिर्फ प्रतिभा नहीं, बल्कि इच्छाशक्ति, अनुशासन और आत्मविश्वास की जीती-जागती मिसाल है। उन्होंने एशियन गेम्स में 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैंक स्ट्रोक और 50 मीटर बटर फ्लाई प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया।

तैराक के साथ कोच भी थे मध्य प्रदेश से

20251213 102033

मध्यप्रदेश के लिए यह आयोजन इसलिए भी खास था क्योंकि भारत की स्विमिंग टीम के चीफ कोच के रूप में एलएनआईपीई ग्वालियर के पूर्व प्रोफेसर डॉ. वीके डबास को नियुक्त किया गया था। इनके साथ Ratlam के प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी का एशिया स्तर के मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए उच्चस्तरीय स्पर्धाओं के बाद सिलेक्शन हुआ था। डॉ. वीके डबास वर्ष 2021 में बहरीन में हुए एशियन यूथ पैरा गेम्स में भी चीफ डे मिशन बनाया गया था। इस बार उन्हें फिर से स्विमिंग टीम की कमान सौंपी गई और उन्होंने भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि दिलवाकर फिर से भारतीय पैरा स्विमिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। उनके प्रशिक्षण में तैयार 9 खिलाड़ियों को विक्रम अवार्ड मिल चुका है। दो खिलाड़ियों को पद्मश्री और 6 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!