20.7 C
Ratlām

Ratlam Royal College : विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के प्रभावी मंत्र

- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता प्रदर्शनी की भव्य कार्यशाला

Ratlam Royal College Students

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं जागरूकता प्रदर्शनी का भव्य आयोजन रतलाम रॉयल कॉलेज (Ratlam Royal College) में किया गया। रतलाम जिला कलेक्टर कार्यालय के खाद्य विभाग के मार्गदर्शन में रतलाम रॉयल कॉलेज (Ratlam Royal College) में कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों, खाद्य सुरक्षा, नाप-तौल की शुद्धता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। प्रशासनिक अधिकारियों और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के विशेषज्ञों ने सरल उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों (Students) को सजग उपभोक्ता बनने के प्रभावी गुर सिखाए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की जानकारी देते हुए कहा कि “जागो ग्राहक जागो केवल नारा नहीं, बल्कि आपकी कानूनी ताकत है।” उन्होंने दोषपूर्ण वस्तुओं और भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। साथ ही ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के लाभ बताते हुए इसे प्रवासी नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

नाप-तौल में धोखाधड़ी से कैसे बचें

20251225 100543

नाप-तौल विभाग के सहायक नियंत्रक भारत भूषण ने माप-तौल में होने वाली अनियमितताओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को तराजू और इलेक्ट्रॉनिक कांटों की सही पहचान करना सिखाया। उन्होंने मशीनों के प्रमाणीकरण, सील और वैधता की जानकारी देकर जागरूक रहने की अपील की।

शुद्ध के लिए युद्ध में उपभोक्ता की अहम भूमिका

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेष गुप्ता ने कहा कि मिलावटखोरी के खिलाफ लड़ाई में जागरूक उपभोक्ता सबसे मजबूत कड़ी है। उन्होंने घरेलू स्तर पर खाद्य शुद्धता जांचने के आसान प्रयोग बताए और खाद्य पदार्थ खरीदते समय FSSAI लाइसेंस अनिवार्य रूप से जांचने पर जोर दिया।

सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ने का आह्वान

ग्राहक पंचायत के जिला पर्यावरण प्रमुख नरेश सकलेचा ने उपभोक्ता जागरूकता को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम बताए। उन्होंने प्लास्टिक कचरे से होने वाली गंभीर बीमारियों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को ‘प्लास्टिक मुक्त परिसर’ का संकल्प दिलाया।

उपभोक्ता समाज की धूरी है : ग्राहक पंचायत

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने कहा कि उपभोक्ता ही समाज की धूरी है। उन्होंने ग्राहक पंचायत द्वारा किए जा रहे कानूनी संघर्षों के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया।

जागरूकता प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम स्थल पर खाद्य सुरक्षा विभाग, नाप-तौल विभाग एवं एचपी गैस द्वारा विशेष स्टॉल लगाए गए। यहां विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक कांटों की सत्यता, गैस सिलेंडर सुरक्षा उपायों और खाद्य पदार्थों में मिलावट पहचानने के लाइव डेमो दिखाए गए। प्रतिष्ठित नागरिकों और शिक्षकों की रही सहभागिता। कार्यक्रम में Ratlam City के श्याम लालवानी, कमलेश मोदी, रूमी कॉन्ट्रैक्टर, सत्येंद्र जोशी, राजेश व्यास एवं डॉ. प्रदीप जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। रतलाम रॉयल कॉलेज (Ratlam Royal College) से डॉ. अमित शर्मा, प्रो. कपिल केरोल, प्रो. दीपिका कुमावत, प्रो. मृदुला उपाध्याय, डॉ. संदीप सिद्ध, प्रो. शैलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. संतोष पाटीदार, डॉ. धर्मेंद्र मकवाना सहित अनेक प्राध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!