– 85 वर्षों की विरासत, विश्वास का दूसरा नाम डीपी ज्वेलर्स
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।आभूषण प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी…! रतलाम की पहचान बन चुके डीपी ज्वेलर्स अपना दूसरा और अब तक का सबसे बड़ा शोरूम 6 अप्रैल को सागोद रोड पर जैन स्कूल के सामने भव्य समारोह के साथ खोलने जा रहे हैं। इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, राज्य व शहर के विशिष्ट अतिथि, ज्वेलरी उद्योग के दिग्गज और डीपी परिवार की गरिमामयी उपस्थिति समारोह की शोभा बढ़ाएगी। स्वर्ण नगरी रतलाम के इतिहास में जुड़ने जा रहा है एक और सुनहरा पन्ना, जिसमें जड़े हैं परंपरा, शुद्धता और आधुनिकता के बेशकीमती रत्न।


1940 में स्व. धूलचंदजी कटारिया द्वारा रखी गई नींव पर खड़ा यह ब्रांड आज 30 लाख से अधिक परिवारों का भरोसेमंद नाम बन चुका है। शुद्धता, गुणवत्ता और ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोपरि मानते हुए, हर पीढ़ी ने इस परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। नवीनतम डिजाइन, अधिक स्पेस, फैमिली फ्रेंडली वातावरण और आधुनिक सुविधाओं के साथ यह शोरूम ग्राहकों को देगा एक अद्वितीय शॉपिंग अनुभव। वेडिंग लाउंज, डायमंड एक्सक्लूसिव सेक्शन, ज्वेलरी एक्सचेंज, लिफ्ट, पार्किंग व तेज बिलिंग जैसी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं।
नया ब्रांड ‘अमौरा’ होगा लॉन्च
शोरूम उद्घाटन की पूर्व संध्या पर आयोजित होगा रतलाम का पहला भव्य फैशन शो – ‘डीपी ज्वेलरी शोकेस’, जिसमें ‘अमौरा’ ब्रांड का लॉन्च भी किया जाएगा। शो की स्टार होंगी फैशन आइकॉन चित्रांगदा सिंह, जो शो स्टॉपर की भूमिका निभाएंगी। यह आयोजन 5 अप्रैल को शाम 7 बजे, अमृत गार्डन, सैलाना रोड पर निमंत्रण पत्रधारकों के लिए खुला रहेगा।
सागोद रोड पर भी डीपी का विश्वास
संतोष कटारिया के अनुसार, यह नया शोरूम डीपी ज्वेलर्स के ‘ग्लोकल’ विजन का हिस्सा है। जहां ग्लोबल डिजाइन लोकल टेस्ट के अनुसार तैयार किए जाते हैं। वहीं अनिल कटारिया ने कहा कि यह विस्तार हमारे पूर्वजों के दूरदर्शी दृष्टिकोण की सफलता है। विकास कटारिया ने जानकारी दी कि बीआईएस, एचयूआईडी, आईजीआई प्रमाणित ज्वेलरी, न्यूनतम मेकिंग चार्ज, आकर्षक बायबैक और ‘स्वर्ण समृद्धि’ जैसी योजनाएं डीपीको ग्राहकों की पहली पसंद बनाती हैं।