
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में Ratlam जिले के थाना रिंगनोद अंतर्गत ढोढर चौकी पुलिस ने 200 ग्राम MDMA ड्रग्स (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) जप्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit kumar) ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit kumar) ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को ढोढर चौकी पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि ड्रग्स की डिलीवरी के लिए एक तस्कर कलालिया फंटे तरफ आने वाला है। टीम गठित की और घेराबंदी कर आरोपी शिवलाल (35) पिता रामलाल मालवीय निवासी परवलिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम ड्रग्स बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उक्त ड्रग्स उसे समद खान पठान निवासी परवलिया ने 2-3 दिन पहले दी थी। तीसरे व्यक्ति ने डिलीवरी के लिए मंगवाई थी। इस आधार पर रिंगनोद थाने में आरोपी शिवलाल मालवीय एवं फरार आरोपी समद खान पठान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी समद खान की तलाश में पुलिस जुटी है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


