
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों और रतलाम (Ratlam) शहर के कई इलाकों में नलों से गंदा पानी सप्लाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए जब कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप (Cabinet Minister Chetan Kashyap) के निवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और झूमाझटकी भी देखी गई। पुलिस ने प्रदर्शन शुरू होने से पहले करीब 100 कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर वाहनों में भरकर रतलाम की सड़कों पर दौड़ते रहे।

शुक्रवार को प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस (Congress) पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकते हुए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इस दौरान क्षेत्र में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। मौके पर धक्का-मुक्की की घटनाएं भी सामने आईं।
शहीद चौक से शुरू हुआ प्रदर्शन
प्रदर्शन की शुरुआत शहीद चौक से हुई, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और मंत्री चेतन्य काश्यप (Cabinet Minister Chetan Kashyap)के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया और दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर रतलाम प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।
चकमा देकर स्टेशन रोड पहुंचे कार्यकर्ता
लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, राकेश झालानी सहित कुछ अन्य कांग्रेस नेता पुलिस को चकमा देकर हाथों में पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड तक पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को रोक लिया और हिरासत में ले लिया।
कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, यास्मीन शैरानी, शैलेंद्र सिंह अठाना, सतीश पुरोहित, कमरुद्दीन कछवाय, हितेश पेमाल, राजीव रावत, आशा रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिले का बल रहा मुख्यालय पर तैनात
प्रदर्शन की सूचना पर हरकत में आए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह जिले के सभी थानों से बल बुलाकर चप्पे चप्पे पर तैनाती के साथ नाकाबंदी कर दी थी। मैदान में स्थिति को संभालने के लिए मौके पर एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
सख्त सुरक्षा इंतजाम में आमजन परेशान
प्रदर्शन को देखते हुए स्टेशन रोड स्थित मंत्री चेतन्य काश्यप (Cabinet Minister Chetan Kashyap)के निवास और कार्यालय के बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसके चलते रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ी। स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग सुबह से कर दी गई थी। इस दरमियान वाहनों से आने और गंतव्य पर जाने वाले मुसाफिरों को सामान हाथों में उठाकर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


