18.6 C
Ratlām

Ratlam : अपराध रोकथाम के लिए जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अभी करें मोबाइल में सेव

- पिछले साल पुलिस को आमजन से मिली थी 1 हजार 7 शिकायत

Helpline number released in Ratlam sp

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रतलाम पुलिस ने एक नया विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिस का मानना है कि आमजन की समय पर दी गई सूचना से बड़ी से बड़ी अवैधानिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।

बीते वर्ष मिला आमजन का बेहतर सहयोग

रतलाम पुलिस (Ratlam Police) को पिछले वर्ष हेल्पलाइन के माध्यम से कुल 1007 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने जुआ, सट्टा, एमडी ड्रग्स सहित अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर ठोस कार्रवाई की। इस सकारात्मक सहयोग से उत्साहित होकर पुलिस ने हेल्पलाइन के प्रचार-प्रसार को और व्यापक बनाने का निर्णय लिया है।

अब चाय की दुकान से कॉलेज तक पहुंचेगी पुलिस

हेल्पलाइन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस नई रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत :  चाय और कॉफी की दुकानों, स्ट्रीट फूड कॉर्नर, पार्क और मॉर्निंग वॉक ग्रुप, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान जैसे स्थानों पर जाकर पुलिस सीधे लोगों से संवाद करेगी, खासकर युवाओं को हेल्पलाइन के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।

महिला संगठनों की भी ली जाएगी मदद

पुलिस महिलाओं के सामाजिक संगठनों और नियमित कार्यक्रम आयोजित करने वाले समूहों के बीच भी जाकर हेल्पलाइन का प्रचार करेगी, ताकि हर वर्ग तक सूचना तंत्र मजबूत हो सके। मुख्यालय के निर्देश: शून्य सहनशीलता की नीति पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैधानिक और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति के तहत सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

इसमें विशेष रूप से:

स्कूल-कॉलेज के आसपास अनावश्यक जमावड़ा, जुआ-सट्टा, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब का निर्माण एवं विक्रय पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

जारी किया गया विशेष हेल्पलाइन नंबर

अपराधों की रोकथाम और नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से रतलाम पुलिस ने विशेष हेल्पलाइन नंबर – 7049127232 जारी किया है।

रतलाम एसपी की अपील

रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit kumar) ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “हम आमजन से अनुरोध करते हैं कि जिले को अपराध-मुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने में पुलिस का सहयोग करें। आपकी एक सूचना किसी बड़ी अवैधानिक गतिविधि को रोक सकती है और समाज की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकती है।” इसलिए आज ही रतलाम पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 7049127232 अपने मोबाइल में सेव करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।


Website Design By

KAMAKSHI WEB

CONTACT : +91-9753910111


 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!