
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन (Chetan Kashyap Foundation) द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी 2026 को रतलाम (Ratlam) विधायक सभागृह बरबड़ में होगा। इसमें मुख्य अतिथि BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेवाल रहेंगे। अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे। विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहेंगे। समारोह में करीब 2 हजार 500 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि फाउंडेशन (Chetan Kashyap Foundation) अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा रतलाम (Ratlam) की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। 93 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 121 मेधावी विद्यार्थी अतिथियों के साथ मंच साझा करेंगे। सभी मेधावी विद्यार्थियों को अभिभावकों की उपस्थिति में रिस्ट वॉच एवं शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थी अपने कूपन साथ लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे।
अब तक हो चुके हजारों बच्चें सम्मानित
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन (Chetan Kashyap Foundation) वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। अब तक हजारों बच्चें इसमें सम्मानित हो चुके है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। समिति के सर्व श्री शैलेंद्र डागा (पूर्व महापौर), निर्मल लुनिया, महेंद्र नाहर, सोना शर्मा, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी एवं आनंद जैन ने समस्त मेधावी विद्यार्थी एवं उनके परिजनों को उपस्थित रहने का आह्वान किया है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


