27 C
Ratlām

Ratlam : चेतन्य जी की प्रेरणा से देश- प्रदेश में हो रहे जनहित के कई काम

- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

Chetan Kashyap Foundation

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय पर शनिवार को चेतन्य काश्यप फाउंडेशन (Chetan Kashyap Foundation) द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में 2500 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री, फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने की। विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहे। इस अवसर पर संभाग प्रभारी सुरेश आर्य, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, उज्जैन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, आयोजन समिति सलाहकार पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल लुनिया मंचासीन रहे।

20260110 175229

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल ने इस मौके पर कहा कि लोग कई बार बढ़े आयोजन, भंडारे करते है, लेकिन यदि हर व्यक्ति गरीब बच्चों की चिंता कर ले कि इनकी शिक्षा कैसे होगी ? इनमें प्रतिभा है तो उसे कैसे आगे बढ़ाएंगे ? यदि एक बच्चे की सेवा भी कर ले तो चारधाम की यात्रा से बढ़ा काम होगा। रतलाम में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन व टीम ऐसा ही  सुंदर आयोजन कर रही है। 2500 बच्चों एवं पालकों को बुलाकर उनका सम्मान करने का काम अनुपम है। मंत्री काश्यप के कार्य अनुकरणीय है।

खंडेलवाल ने कहा कि मंत्री काश्यप शिक्षा हेतु बच्चों का कार्यक्रम सालो से कर रहे है । सरकार ने शायद उनसे ही प्रेरणा लेकर लैपटॉप बांटने का काम किया। खेलकूद के लिए भी वे खेल मेला कर रहे है, जिससे  सरकार भी खेलों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है|  उन्होंने अहिंसा ग्राम में गरीबों के मकान बनाए, उसके बाद प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास की परिकल्पना की। वे उम्मीद करते है कि जनप्रतिनिधि हो, व्यवसायी हो सभी एक न एक काम समाज के लिए जरूर करे। ऐसा होता है तो रतलाम देश दुनिया के नक्शे पर सबसे आगे होगा।

93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चे रहे मंचासीन

20260110 175324

कैबिनेट मंत्री और फाउंडेशन (Chetan Kashyap Foundation) अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने कहा कि हमने जब यह समारोह प्रारंभ किया, तब 1600 बच्चे थे लेकिन इस वर्ष यह संख्या 2540 तक पहुंच गई है। समारोह में 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 121 बच्चे मंचासीन है। बच्चों के बौद्धिक स्तर का विकास निरंतर गति की ओर है और इसके लिए स्कूल संचालक व अभिभावक धन्यवाद के पात्र है। बीते सालो में रतलाम में युवाओं के लिए कई अवसर निर्मित हुए है। निवेश क्षेत्र में आगामी दस वर्ष में एक लाख करोड़ का निवेश आएगा, जिससे बच्चों को बाहर नहीं जाना पडे़गा। आज ये आवश्यक है कि जो पौध हमारे सामने आई है वह संपूर्ण विकास की ओर आगे बढे़, संस्कार, परिवार के प्रति जवाबदारी और समाज के प्रति जवाबदेही बने।

ऐसे होगा बच्चों का भविष्य उज्ज्वल

20260110 175421

काश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने 100वे साल में पंच परिवर्तन की बात कही है, उनमें महत्वपूर्ण कुंटूम्ब प्रबोधन है। अभिभावक सप्ताह में एक दिन 10-15 मिनट परिवार और बच्चों के साथ बैठे, उन्हे आदेश न दें, बच्चों से संवाद करें कि वे क्या चाहते है, इससे बढ़ा बदलाव समाज में आता है। सभी सुबह जब प्रभु का स्मरण करते है, उस समय एक मिनट बच्चे के लिए सोचेंगे, तो निश्चित मानिए बच्चों का भविष्य उज्जवल बनेगा।

मंत्री काश्यप हर वर्ग के लिए करते है कुछ न कुछ काम 

संभाग प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभा को प्रोत्साहित करने काम चेतन्य काश्यप फाउंडेशन (Chetan Kashyap Foundation) कर रहा है। मंत्री काश्यप हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ काम करते है। विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े। असफल विद्यार्थियों को भी निराश होने की जरूरत नहीं है, वे भी प्रयास करें तो सफल होंगे। रतलाम (Ratlam) जिला प्रभारी प्रदीप पांडे ने कहा कि मंत्री काश्यप रतलाम (Ratlam) के साथ प्रदेश में भी परिवर्तन लाने का काम कर रहे है। वे शासन स्तर पर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। रतलाम (Ratlam) जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मंत्री काश्यप बीते 11 वर्षों से लगातार Ratlam की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का काम कर रहे है। खेलों में चेतना खेल मेला के माध्यम से यह काम करते है। 

अब तक 20 हजार से अधिक का हो चुका सम्मान

20260110 175524

स्वागत भाषण में Ratlam के पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने बताया कि बीते 11 वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है। इसमें अब तक 20 हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान हो चुका है। पुरस्कार स्वरूप सभी को रिस्ट वाच व शील्ड प्रदान की जाती है। आरंभ में  प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के सलाहकार निर्मल लुनिया, महेंद्र नाहर, सोना शर्मा, मुकेश सोनी एवं आनंद जैन आदि ने स्वागत किया। संचालन विकास शैवाल ने किया। आभार निर्मल लुनिया ने माना।


Website Design By

KAMAKSHI WEB

CONTACT : +91-9753910111


 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!