

भोपाल, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने गुरुवार को 14 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए। इन तबादलों में सबसे अहम फैसला परिवहन विभाग से जुड़ा रहा, जहां विवादों के चलते 14 माह पूर्व हटाए गए उमेश जोगा की एक बार फिर वापसी हुई है। जोगा को परिवहन विभाग का ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (टीसी) नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उज्जैन संभाग के जिलों में ड्रग्स (एमडी) और एनडीपीएस पर अंकुश लगाने के लिए राकेश गुप्ता को उज्जैन रेंज की कमान सौंपी है। बता दें कि पूर्व उज्जैन आईजी जोगा के तबादले की सुर्खियां रतलाम जिले के चिकलाना में दिलावर खान की ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ने के बाद तेज हो गई थी। इनका तबादला राजनीति गलियारों में इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।


बता दें कि करीब एक साल दो महीने पहले उमेश जोगा को एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एडि. टीसी) पद से हटाकर एडीजी उज्जैन बनाया गया था। उस दौरान तत्कालीन ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता से उनके मतभेद सामने आए थे। पिछले कार्यकाल में जोगा परिवहन विभाग में लगभग 10 माह ही रह पाए थे। अब सरकार ने उन्हें उसी विभाग में शीर्ष पद की जिम्मेदारी सौंपकर चर्चाओं को जन्म दे दिया है।



5 वर्षों में गुप्ता के हुए 5 तबादले
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक रहे राकेश गुप्ता को एडीजी पद पर पदोन्नत कर उज्जैन भेजा गया है। गुप्ता इससे पहले 10 मई 2018 को उज्जैन में आईजी के रूप में पदस्थ रह चुके हैं। इसके बाद वे आईजी इंदौर ग्रामीण, इंदौर पुलिस कमिश्नर, मुख्यमंत्री के ओएसडी और खेल विभाग के संचालक रहे। पांच वर्षों में पांच बार पदस्थापना बदलने के बाद उन्हें एक बार फिर उज्जैन जोन की जिम्मेदारी मिली है।



भोपाल पुलिस कमिश्नरी में बड़ा बदलाव
सरकार ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में भी व्यापक फेरबदल किया है। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस (IPS) और बालाघाट रेंज के आईजी रहे संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं, इसी बैच के संजय तिवारी को भोपाल ग्रामीण का नया आईजी बनाया गया है।
तीन अफसरों को भी मिली नई पोस्टिंग
सरकार का फोकस अब नारकोटिक्स और प्रशासनिक मजबूती पर है। प्रतिनियुक्ति से लौटकर लंबे समय से पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे तीन अधिकारियों को अब अहम जिम्मेदारी दी गई है। अनंत कुमार सिंह पांच साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद दो महीने पहले लौटे थे। अब उन्हें मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में स्पेशल डीजी और प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। डी. श्रीनिवास वर्मा नवंबर 2025 में मप्र लौटे थे। उन्हें एडीजी नारकोटिक्स बनाया गया है, साथ ही एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अंशुमान सिंह यादव दो महीने पहले प्रदेश लौटे थे और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। अब उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग में डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


