
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के शासकीय स्वशासी मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सभी की उपस्थिति में पैरामेडिकल एसोसिएशन-शासकीय स्वशासी मेडिकल कॉलेज रतलाम का गठन शनिवार को किया गया। एसोसिएशन के गठन के साथ ही स्टाफ सदस्यों की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का निर्माण हुआ। जिसमें अध्यक्ष आकाश नंदा, उपाध्यक्ष डा. प्रभाकर बुधौलिया एवं किरण पाठक, सचिव शैलेंद्र कुमार एवं डा. निधि प्रधान, सह सचिव राजा पाल एवं रक्षा पांडे, कोषाध्यक्ष महेंद्र भालेराव, शुभम पांडे, मीडिया प्रभारी शुभम वर्मा, अखिलेश पांडे, दीपा त्रिपाठी तथा सह मीडिया प्रभारी अंजू रत्नाकर को बनाया गया। जानकारी देते हुए सचिव डा. निधि प्रधान ने बताया की जिस तरह सभी कर्मचारियों का एक अपना संगठन होता है उसी तरह पैरामेडिकल स्टाफ ने भी अपना एक संगठन यहां रतलाम मेडिकल कॉलेज में तैयार किया है ताकि भविष्य में पैरामेडिकल कर्मचारियों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण उचित प्लेटफार्म के माध्यम से किया जा सके और रतलाम मेडिकल कॉलेज के अंदर अपनी सेवाएं उत्कृष्ट तरीके से दी जा सके।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


