
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगरीय निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। महापौर प्रत्याशियों से लेकर हर एक वार्ड प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार में जुट गए है। शहर के वार्ड 34 की बात करे तो यहां पर भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। भाजपा ने 33 वर्षीय युवा चेहरा योगेश पापटवाल को वार्ड प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है जबकी कांग्रेस से मोहन यादव है।
योगेश पापटवाल पिछले 15 वर्ष से भाजपा से जुड़ कर समाज सेवा में अग्रणी है। उसी का फायदा उन्हें वार्ड प्रत्याशी के रूप में मिला है।



योगेश मिलनसार के साथ पोस्ट ग्रेजुएट है। योगेश बताते है कि चुनाव लड़ने के पीछे मेरी भावना सिर्फ वार्ड विकास की है। निरंतर चिंतन के बाद ही मैंने यह फैसला किया, क्योंकि मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि में मेरे परिवार में दादी एवं चाचा पार्षद रहे हैं जिनकी निष्कलंक छवि ने ही मुझे चुनाव में प्रतिभागी बनने हेतु प्रोत्साहित किया। पापटवाल का कहना है कोविड काल में सांसों की महत्ता सब ने देखी है। प्रयास रहेगा कि क्षेत्र हरियाली से आच्छादित हो। शुद्ध हवा आज के समय की मांग है इसलिए पौधारोपण हमारी प्राथमिकता में होगा। योगेश घर घर जाकर आशीर्वाद ले रहे। वार्ड की सुरक्षा से लेकर तमाम मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता में है। योगेश बताते है कि वार्ड के रहवासी की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए वार्ड में सीएससी यानी ऑनलाइन सर्विसिंग पार्षद कार्यालय उपलब्ध होगा। जिसके टोल फ्री नंबर भी शिकायत हेतु उपलब्ध होगा। इसी नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी रहवासी अपनी समस्या प्रेषित कर सकेंगे।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


