
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम रेल मंडल के दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग के मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा सेक्शन में गुड्स ट्रेन डीरेलमेंट के चलते रतलाम- वडोदरा सेक्शन (रेल मार्ग) बाधित हो गया है। इस हादसे के कारण रेलवे को 44 ट्रेन का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा तो 26 ट्रेन को निरस्त किया गया। घटना स्थल रतलाम रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) विनीत गुप्ता भी रेल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए है।



मालूम हो कि रतलाम मंडल के मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा सेक्शन में बीती रात 12.48 बजे अप एवं डाऊन लाइन पर मालगाड़ी के 16 वेगन डीरेल हो गए थे। इस कारण अप/डाऊन लाइन अवरुद्ध हो गया। क्रेन व अन्य उपकरणों के माध्यम से युद्ध स्तर पर कार्य प्रगति पर है I मार्ग बाधित होने के कारण इस मार्ग पर परिचालित की जाने वाली गाडि़यों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रुट कब क्लियर होगा इस बारे में अभी रेल अधिकारी जानकारी नहीं दे पाए है। प्रभावित गाडियों का विवरण नीचे दिया जा रहा है। खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।








Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


