
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमास्टर राजकुमार तिजारे अपनी 40 वर्ष की सेवा काल पूर्ण कर विगत दिवस सेवानिवृत्त हुए। बिदाई समारोह मुख्य डाकघर में रखा गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार शिवहरे अधीक्षक डाकघर, विशेष अथिति निरीक्षक डाकघर इरफान अहमद, अध्यक्षता पोस्टमास्टर आशीष श्रीवास्तव ने की। तिजारे नें अपने कार्यकाल में विकास अधिकारी, मार्केटिंग एक्सक्युटिव, जनसम्पर्क निरीक्षक, एपीएम, एपीएम आदि पदों पर रहे। अधिकारियों में उनके सहज, सरल व्यक्तित्व कार्यकाल को याद किया।



इस दौरान डाकघर कर्मचारी कन्नू गेहलोत, गोपाल सोनी, कमलेश बैरागी, योगेश पंचोली, गिरीश पुरोहित, लोकेश उपाध्याय, रोहित राठौर, केपी मकवाना कुंतल शर्मा, मनीषा शुक्ला, कमलेश मईडा आदि उपस्थित रहे। संचालन निरंजन गिरी ने किया।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


