
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर के नेहरू स्टेडियम एवं सभी खेल मैदानों की समस्या को लेकर जिला खेल संघ एवम क्रीड़ा भारती द्वारा महापौर प्रहलाद पटेल से मुलाकात की। ज्ञापन सौंप खिलाड़ियों की समस्या से अवगत करवाया।


संघ के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि स्टेडियम में व्याप्त अनेक समस्याओं को लेकर सभी सदस्यों के साथ महापौर पटेल को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख रूप से बताया कि खेल मैदान केवल खेलों के लिए ही उपयोग हो। खिलाड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था हो, टर्फ विकेट का पुनर्निर्माण किया जाए, स्टेडियम मार्केट की और से जो गन्दगी मैदान में की जाती है उसका निराकरण किया जाए। खिलाड़ियों के वाहन की सुरक्षा हेतु स्टैंड का निर्माण किया जाए।



संघ की उपरोक्त मांगों पर महापौर पटेल ने कहा कि वे इन सभी समस्याओं को जल्द ही निराकरण करेंगे एवं शीघ्र ही खेल संघ के साथ मैदान का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान प्रदीप उपाध्याय, अखिलेश गुप्ता, देवेन्द्र वाधवा, राजा राठौर, अनुज शर्मा, मीनू माथुर, भूपेन्द्र सिंह, देवराज यादव, धर्मेन्द्र सोलंकी उपस्थित रहे।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


