
चैतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर के युवा कपडा व्यापारी राकेश पिता कमलाशंकर सोलंकी की अहमदाबाद स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को व्यापारी की मौत की सूचना से सैलाना में शोक छा गया।


जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय व्यापारी राकेश सोलंकी 28 अक्टूबर की दोपहर दोपहिया वाहन से पत्नी को लेकर रतलाम आए थे। 80 फ़ीट सड़क पर वाहन का संतुलन बिगड़ने से व्यापारी सोलंकी के सिर में गंभीर चोट पहुंची थी। बताया जाता है कि व्यापारी सोलंकी एक पैर से दिव्यांग थे, जिसके कारण संतुलन बिगड़ने से वाहन नहीं संभाल पाए थे। घटना में पत्नी को चोट नहीं पहुंची थी।प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए अहमदाबाद लेकर गए थे। पिछले 5 दिनों से संघर्ष के बाद युवा व्यापारी ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दम तोड़ दिया। मृत युवा व्यापारी की दो बालिकाएं और एक बालक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी सोलंकी की अंतिम यात्रा सैलाना स्थित निवास से निकाली जाएगी।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


