
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा से विधायक दिलीप मकवाना को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य शासन द्वारा जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत गठित एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल का पुनर्गठन किया है, इसमें विधायक मकवाना को ऐसे सभी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र जहां अधिक संख्या में आदिवासी निवास करते है, उन गांवों में विकास के लिए अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर नई जिम्मेदारी सौंपी है।


विधायक मकवाना को शासन की ओर से अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से पार्टी के सभी प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं इष्ट मित्रों में हर्ष व्याप्त है। विधायक मकवाना को यह दायित्व सौंपे जाने के बाद विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शनिवार को भोपाल में मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। उनके द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, आदिम जाति कल्याण विकास मंत्री मीना सिंह, प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व, रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर,जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे सहित पार्टी और संगठन के सभी वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।



विकास की लिखेंगे नई इबारत
“नई जिम्मेदारी के बाद अब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विकास की एक इबारत लिखी जाएगी। दरअसल उक्त क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा राशि जारी की जाएगी। उक्त योजना के माध्यम से क्षेत्र के नागरिक लाभांवित होंगे।” – दिलीप मकवाना, ग्रामीण विधायक – रतलाम




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


