
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम में हुई 13 वीं जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा ने बवाल खड़ा कर दिया है। विधायक सभागृह में आयोजित स्पर्धा में महिला शरीर सौष्ठव स्पर्धा श्री बजरंगबली जी की मूर्ति के समक्ष हुई तो दूसरी तरफ अश्लीलता परोसकर सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाने का गंभीर आरोप महापौर प्रह्लाद पटेल पर हिंदू जागरण मंच के अलावा कांग्रेस ने प्रमुखता से लगाया है।


सोमवार को कांग्रेस महापौर पटेल सहित भाजपा नेताओं को सदबुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ गंगाजल छिड़क आयोजन स्थल पवित्र करेगी। महापौर पटेल कुर्सी संभालने के बाद से अपने बोलबचन और कार्यों के कारण सुर्ख़ियों में है। आहतो पर शराब परोसने पर पाबंदी के निर्णय के बाद धन्यवाद सभा में थोड़ी-थोड़ी पिया करो….मंच से सार्वजानिक रूप से शराबियों को प्रोत्साहित करने वाले महापौर पटेल की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही। रविवार को शरीर सौष्ठव स्पर्धा में मंच पर हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई थी। स्पर्धा में शामिल हुई महिलाओं ने मूर्ति के समक्ष सैंडल और अर्धनग्न वस्त्र पहनकर प्रदर्शन किया। इसको लेकर कांग्रेस ही नहीं हिंदू जागरण मंच ने विरोध शुरू कर दिया है। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने सोमवार सुबह 11 बजे धानमंडी क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ करने का आह्वान किया। इसके बाद बरबड़ स्थित आयोजन स्थल को गंगाजल से पवित्र किया जाएगा। हिंदू जागरण मंच ने भी पूर्व की तरह इस बार महापौर पटेल से सार्वजानिक तौर पर माफ़ी मांगने की बात कही है। एक बार फिर महापौर पटेल सोशल मीडिया पर पूर्व की तरह अपनी गलतियों पर सार्वजानिक माफ़ी मांगकर विरोध को विराम देंगे या नहीं। यह घटनाक्रम अब राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।





Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


