
– हिजाब पहनकर महिला तस्कर देना चाहती थी चकमा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता


रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश की रतलाम पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर अंतर्राष्ट्रीय आधा करोड़ कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की है। तस्करी के यह तार रतलाम से महाराष्ट्र तक जुड़े हुए हैं। महिला और उसके पुत्र ने ब्राउन शुगर किससे खरीदी है ? पुलिस जांच में जुटी है। बुधवार को आरोपी मां-बेटे को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 5 मई तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा है। तस्कर महाराष्ट्र के अकोला जिले के निवासी हैं। संभावना जताई जा रही है कि मां-बेटे आधा करोड़ कीमत की ब्राउन शुगर खरीद इसे पुडिय़ा बनाकर फिल्मी दुनिया के शहर मुंबई में बेचते थे।



एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना मिली थी। मंगलवार शाम मुखबिर ने बताया कि जामुनी हिजाब पहने मल्लिका खातून पति खलील पठान (55) निवासी आकोट फेल (जिला अकोला- महाराष्ट्र) अपने बेटे अफजल पिता खलील पठान (24) के साथ फव्वारा चौक स्थित बस स्टैंड पहुंच रही है। स्टैंड पर खड़ी बस क्रमांक एमपी-09 एफए- 8951 से वह दोनों इंदौर रवाना होने वाले हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी मां-बेटे के कब्जे से 250 और 255 ग्राम ब्राउन शुगर के दो अलग-अलग पैकेट जब्त किए। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों गिरफ्तार आरोपी ब्राउन शुगर महाराष्ट्र में पुडिय़ा में बेचने का काम करते हैं। एसपी बुहुगुणा के मुताबिक गिरफ्तार अफजल पिता खलील पठान के खिलाफ पूर्व में महाराष्ट्र पुलिस ने भी एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
शाबासी के यह हकदार
महिला और उसके पुत्र तस्कर को गिरफ्तार करने में स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला, उपनिरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक नीलेश पाठक, अभिषेक पाठक, अर्जुन खिंची, अभिषेक जोशी, विजय थापा, पवन कुमार एवं विजयसिंह शेखावत की विशेष भूमिका रही। एसपी बुहुगुणा ने प्रेस वार्ता के बाद सभी के कार्य की सराहना की।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


