अंग्रेजी उपन्यासकार हिमांशु राय के उपन्यास पर बनेगी फिल्म, बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं ने जताई सहमति

सागर, वंदेमातरम् न्यूज।
देश दुनिया में अंग्रेजी उपन्यासकारों के बीच अपनी जगह बना चुके सागर के हिमांशु राय के नये उपन्यास ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। सस्पेंस, थ्रिलर और अचंभित कर देने वाले इस उपन्यास पर अब फिल्म भी बनने जा रही है। जिसका कॉन्ट्रैक्ट भी साइन हो चुका है। इससे पहले इनके लिखे “माय म्यूट गर्ल फ्रेंड” और “रिदम रोजर” जैसे चर्चित और पाठकों के बीच पसंद किए गए उपन्यासों ने भी खासी सुर्खियां बटोरी हैं।
हिमांशु राय ने बताया कि उनके उपन्यास “शी इरेज़्ड हर” के लिए उनकी बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं से चर्चा हुई है। इस कहानी को लेकर वो काफी उत्साहित दिखाई दिए हैं। कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जो रहस्मयी तरीके से कई किरदारों के बीच उलझती हुई महीनों बाद होश में आती है। इस थ्रिलर, मिस्ट्री में दर्शकों को काफी कुछ मसाला मिलने वाला है। उपन्यास पर आधारित एक फिल्म तैयार होने जा रही है। जो जल्द ही दर्शकों के बीच होगी। हिमांशु राय सागर के गोपालगंज में पैदा हुए उनके दादा डॉ बीवी राय विधायक रहे हैं।
मां की प्रेरणा से बचपन से लिख रहे
उन्होंने बताया कि मेरा नवीनतम उपन्यास ‘She Erased Her’ शी इरेज़्ड हर एक प्रमुख चलचित्र के रूप में रिलीज करने के लिए चुना गया है। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अभिनय करते दिखाई देंगे। हिंमाशु टेलिकॉम सेक्टर में जॉब करते हैं और इनदिनों नोयडा में रहते हैं। अपनी कामकाजी व्यस्तता के बीत वे हर रोज लेखन के लिए समय निकाल करते थे। उन्होंने नौकरी को कभी अपनी सक्सेस से नहीं जोड़ा और हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहते रहे। हिमांशु अपने लेखन के लिए हमेशा अपनी स्वर्गीय मां को क्रेडिट देते हैं। उन्हीं की प्रेरणा से वे बचपन से ही लिख पाए।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News