– रतलाम में 15 खेल शिक्षकों को सम्मान से नवाजा, समारोह हुआ गुरु तेग बहादुर स्कूल परिसर में
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
14वां खेलकूद शिक्षक सम्मान समारोह जिला खेल संघ एवं आशुतोष क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। गुरु तेग बहादुर स्कूल परिसर में हुए समारोह में मुख्य अतिथि बतौर जिला खेल अधिकारी ऋतु शर्मा थी। अध्यक्षता प्रदीप उपाध्याय ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में देवेन्द्र वाधवा, विप्लव जैन और डॉ. राहुल यादव मौजूद थे।

संस्था अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में रतलाम एकमात्र जिला है जहां खेलकूद शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। उन्होंने शासन से भी मांग है कि सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में खेलकूद शिक्षक को भी सम्मान मिले। खेल अधिकारी ऋतु शर्मा ने कहा कि जिले में यह अनूठा अयोजन है और मैंने अपनी सेवा काल में प्रथम बार देखा। इसके लिए संस्था की खेल जगत में शामिल इन हस्तियों का सम्मान गौरव की बात है। भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि किसी भी अयोजन को सतत रूप से करना प्रशंसनीय है खेलकूद शिक्षक किसी भी स्कूल की रीढ़ होता है इन्हे सम्मानित कर संस्था बधाई की पात्र हैं। समारोह को देवेंद्र वाधवा, विप्लव जैन ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती सचिव और भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनुज शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अखिलेश गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, अमानत खान, राजा राठौर, महेंद्र सोलंकी, सुरेश माथुर, उषा गुप्ता, जितेन्द्र धूलिया ने किया। इस अवसर पर 15 खेलकूद शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के बबलू तिवारी, अशुतोष क्रिकेट क्लब के निखिल मिश्र, महेन्द्र शुक्ल, भूषण कुमार, मनीष जोशी सहित विभिन्न स्कूल के खिलाड़ी व शिक्षक उपस्थित थे। संचालन आरसी तिवारी ने किया एवं आभार अनुज शर्मा ने माना।