
– गरिमा ने AIR-254 रैंक हासिल कर एम्स में बनाई जगह, डॉक्टर बनने का सपना साकार करने निकले होनहार छात्र
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने NEET-2025 परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने जानकारी दी कि इस वर्ष कोचिंग संस्थान से कुल 296 विद्यार्थियों ने NEET परीक्षा दी। जिनमें से सभी ने परीक्षा क्वालिफाई की। इनमें से 125 से अधिक विद्यार्थियों ने MBBS की सीट सुनिश्चित की है, जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।



विशेष बात यह रही कि कई विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही मेडिकल कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित किया है। संस्थान की छात्रा गरिमा डुडवे, पिता इंदर सिंह डुडवे निवासी रतलाम ने ऑल इंडिया रैंक 254 प्राप्त कर एम्स में प्रवेश पाया है। यह संस्थान व शहर दोनों के लिए गर्व की बात है। गरिमा की इस सफलता पर रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर ने उन्हें आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्था की इस उपलब्धि पर संस्थान द्वारा एक भव्य विजय जुलूस का आयोजन किया गया। चयनित विद्यार्थियों का पगड़ी पहनाकर और मंगल तिलक कर सम्मान किया गया। शहर के विभिन्न चौराहों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत एवं समस्त स्टाफ ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के डॉ. राकेश कुमावत ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। आने वाले वर्षों में और भी बेहतर परिणाम लाने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है।



चयनित विद्यार्थियों की सूची में शामिल प्रमुख नाम
अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के होनहार छात्र मोहम्मद जीशान 538 अंक, मनीष कुमावत 535 अंक, दक्ष कुमावत 12वीं में 89% के साथ मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के अलावा मेहनती छात्रा गरिमा डुडवे, मोहम्मद जीशान, भव्य जैन, विवेक, प्रियंका, रचना, वैभव, तनुश्री, मनीष, तनीषा, दिव्या, अक्षत, मीनाक्षी, पायल, सेवाराम, निशा, ललिता, वंदना, अर्पिता, प्रतीक्षा, सागर, रिया, तनवीर, कल्पना, कृष्णा, रानू, मोक्षा जैन, निहारिका, अरीना, करीना, मोनिका, अन्नू, भक्ति, करण, संतोषी, अमीषा, रोहित, आशा, आयुषी, कपिल, पलक, एस्टर, मनीष डोडियार, राहुल, विनय, अंकिता, गोपाल, अन्तिम बाला, साक्षी, दीपिका, शशिभ, रंजीता, रोशनी, भूमिका, दिनेश, सुनीता, बल सिंह, इतु, अमृत, ऋचा, सीता, रंजन, बंटी अमलियार, अजय, शानू, पुष्पा, महेश, अनिल, सोहन, मनीष, उर्मिला, माया भूरिया, आशीष भूरिया आदि ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


