– चार दिन पहले डॉट की पुल क्षेत्र में वारदात को दिया था अंजाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत डॉट की पुल पर चार दिन पूर्व पुरानी रंजिश में युवक की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि पहले गिरफ्तार आरोपियों में एक बालिग है जबकि शेष तीन नाबालिग हैं। नाबालिगों को बाल संरक्षण के सुपुर्द किया है। वारदात में शामिल फरार तीन आरोपियों सहित एक बालिग आरोपी को जिला जेल रतलाम भेजा गया है।

बता दें कि 27 मार्च- 2025 की रात करीब 11.10 मिनट पर रईस पिता मुजीद खान (निवासी शिव नगर, रतलाम) की चाकू मारकर हत्या कर दी है थी। घटना की सूचना मृतक के पिता मुजीद खान ने पुलिस को दी थी। इसके आधार पर औद्योगिक क्षेत्र थाना ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अंधेकत्ल का वारदात के दूसरे दिन खुलासा किया था। प्रारंभिक तौर पर हत्या में 6 नाबालिग बताए जा रहे थे । तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया कि हत्या की वारदात में कुल 7 आरोपी शामिल थे। जिसमें 3 नाबालिग हैं, जबकि 4 बालिग आरोपी हैं। फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जिला जेल न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी हुए।
मास्टर माइंड सहित यह आरोपी गिरफ्तार
हत्या की वारदात का मास्टर माइंड भीमसिंह उर्फ नाना ( 30) पिता मांगूसिंह सोलंकी निवासी शिव नगर (रतलाम) है। इसके अलावा वारदात में शामिल अन्य दो आरोपी देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू ( 18) पिता राधेश्याम परिहार निवासी प्रताप नगर (रतलाम) और तुषार (20) पिता सुनील राठौर निवासी प्रताप नगर (रतलाम) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में पुलिस द्वारा वारदात में शामिल चार नाबालिग को हिरासत में लिया था। नाबालिगों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जांचने में एक आरोपी बालिग मिला है। उक्त आरोपी अल्पेश ( 18) पिता शाबीर मेव निवासी राजीव नगर ( रतलाम डीजल शेड) है।
गिरफ्तार आरोपियों का यह आपराधिक रिकॉर्ड
1) देवांक उर्फ गोलू परिहार रतलाम स्टेशन रोड थाना में 07 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास) दर्ज हैं।
2) तुषार राठौर रतलाम स्टेशन रोड थाना में 06 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली-गलौच) और थाना औद्योगिक क्षेत्र में 01 अपराध (हत्या का प्रयास) दर्ज।
3) नाना उर्फ भीम सिंह ठाकुर के कुल 17 आपराधिक मामले (आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट, जुआ एक्ट) में पंजीबद्ध।
रंजिश बनी थी हत्या की वजह
चार दिन पहले हत्याकांड का प्रमुख कारण तीन महीने पहले शिव नगर इलाके में शराब बेचने को लेकर मृतक रईस का नाना नामक युवक से विवाद का सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया था। कुछ दिन पहले ही रईस जेल से रिहा हुआ था। इसी रंजिश के चलते गुरुवार रात करीब 11.10 बजे डॉट की पुल पर नाबालिगों ने रईस पर पीछे से चाकू से हमला किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने उसे बेरहमी से चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
टीम जुटी थी फरार आरोपियों की तलाश में
वारदात की गंभीरता को देखते हुए रतलाम एसपी अमित कुमार ने एडिशनल एसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक उपनिरीक्षक दशरथ माली, प्रदीप शर्मा और आरक्षक अभिषेक पाठक की भूमिका स्थानीय रही।