सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम-बांसवाड़ा (Ratlam-Banswara) मार्ग स्थित धामनोद बायपास पर शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार कार (Car) अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार (Car) ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों की मदद से घायल को 108 एंबुलेंस द्वारा रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical Collage) भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार रतलाम (Ratlam) के अलकापुरी निवासी सिद्धार्थ पिता सागरमल जैन किसी कार्य से सैलाना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धामनोद बायपास के मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक की तेज हेडलाइट की रोशनी में उनकी आंखें चौंधिया गईं। अदृश्यता खोने के कारण कार (Car) अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
सिर और पैर में आई गंभीर चोटें
ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद उन्होंने घायल सिद्धार्थ को वाहन (Car) से बाहर निकालकर एंबुलेंस बुलवाई। डॉक्टरों के मुताबिक घायल के सिर और पैर में गहरी चोटें हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
ब्लैक स्पॉट’ घोषित करने की मांग फिर उठी
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि धामनोद बायपास का यह मोड़ “अंधा मोड़” कहलाता है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग इस स्थान पर अपनी जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने इस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित करने के लिए कई बार परिवहन विभाग और सड़क विकास प्राधिकरण को पत्र लिखे थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की सिफारिश की जाएगी।


