रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग कक्षा की छात्रा अदिति बैरागी ने सीएसआईआर – NET परीक्षा में AIR 87 रैंक हासिल की है।
महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा पढ़ाई के साथ साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए CSIR-NET-JRF, GATE, DRDO, ONGC, MP-SET की निःशुल्क कोचिंग भी कॉलेज में संचालित की जाती है। अदिति बैरागी ने CSIR-NET परीक्षा जून 2023 (JRF) में 87 रैंक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। विगत वर्षों में निशुल्क संचालित कक्षाओं से चयनित होकर कई विद्यार्थी लाभान्वित हुए है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आर. हरोड़े, प्रो. मनोज दोहरे एव सभी प्राध्यापको ने हर्ष व्यक्त कर छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
