जर्जर उच्च शिक्षा : कॉलेज बिल्डिंग की उम्र पूरी, 10 करोड़ की लागत के निर्माण कार्य अधूरे

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज़।
जिले के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में मंगलवार को हुए हादसे के बाद आज जिम्मेदारों ने निरीक्षण किया। वर्ष-1956 में बने लीड कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग अब जीर्णशीर्ण हो चुकी है। बुधवार दोपहर कॉलेज पहुंचे शहर एसडीएम राजेश शुक्ला, पीडब्ल्यूडी एसडीओ पीके राय, कॉलेज प्राचार्य संजय वाते ने निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार लीड कॉलेज में पिछले 3 वर्षों में अलग-अलग मद से लगभग 10 करोड़ के निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिली, मगर निर्माण कार्य अब तक अधूरे है। ऐसे में जिले के लीड कॉलेज में अध्ययन कर रहे 5 हजार विद्यार्थियों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। गौरतलब है की मंगलवार दोपहर कॉलेज के कक्ष का छज्जा गिरने से 3 छात्र घायल हो गए थे।
निरीक्षण पर आए पीडब्ल्यूडी एसडीओ पीके राय ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया की 1956 में बनी 60 साल पुरानी बिल्डिंग की उम्र पूरी हो चुकी है। इस कारण से सभी दूर से प्लास्टर गिर रहा है। बिल्डिंग को रिपेयर कर 2 से 4 साल और चला सकते हैं। इसके बाद बिल्डिंग का उपयोग जोखिम भरा है।

जर्जर हो रहे कक्ष

छात्रसंगठन पहुंचे कॉलेज
इस दौरान कॉलेज में छात्र संगठन के नेता भी पहुंच गए।एनएसयूआई अध्यक्ष देवेंद्रसिंह सेजावता ने साथियों के साथ कॉलेज निरीक्षण पर आए अधिकारियों के आगे जमकर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर दोषियों पर कार्रवाई को मांग की। वहीं विधार्थी परिषद के विभाग संयोजक कृष्णा डिंडोर ने भी एसडीएम को बताया कि अवगत कराने के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। यह बड़ी लापरवाही है। एसडीएम राजेश शुक्ला ने कमेटी बनाकर दस दिन में जांच करने का आश्वासन दिया। इस कमेटी में एबीवीपी तथा एनएसयूआई के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। इस दौरान मौके पर सीएसपी हेमंत चौहान भी मौजूद थे।

फ़ाइल फोटो : घायल छात्र व जर्जर हिस्सा

कॉलेज बिल्डिंग का निरीक्षण किया। बिल्डिंग को मेंटेनेंस की आवश्यकता है। हॉस्पिटल से छुट्टी लेने के कारण घायल छात्रों से मिलना नहीं हो सका। इस प्रकार के हादसे में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। – राजेश शुक्ला, रतलाम शहर एसडीएम

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News