रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के फाइनल इयर के छात्र संदीप परमार की खुदकुशी के बाद कलेक्टर द्वारा गठित जांच कमेटी में बदलाव की मांग उठ गई है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से भेंट की। इस दौरान परिषद ने कलेक्टर द्वारा गठित जांच कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए निष्पक्ष जांच के लिए जिला अधिकारियों के अलावा मेडिकल फील्ड और प्रमुख समाजसेवियों को भी शामिल करने की मांग की।
गौरतलब है कि डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का छात्र संदीप पिता अशोक परमार (24) निवासी शुजालपुर जिला शाजापुर ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शनिवार रात मृतक संदीप के परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर हंगामा कर नाराजगी जाहिर की। मामला उजागर होने के बाद विरोध स्वरूप रविवार सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सैलाना बस स्टैंड पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। परिजन सहित परिषद के छात्रों का आरोप है कि छात्र संदीप ने कॉलेज प्रशासन की प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या की। परिषद की ओर से एडीएम एमएल आर्य को चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग के नाम ज्ञापन भी दिया। रविवार शाम कलेक्टर द्वारा पूरे मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। इसी तारत्मय में मंगलवार को परिषद की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी में बदलाव करने की मांग प्रमुखता से की है।