बीएएमएस छात्र की खुदकुशी का मामला : कलेक्टर की जांच कमेटी से अभाविप असंतुष्ट, ज्ञापन सौंप कमेटी में बदलाव की मांग

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के फाइनल इयर के छात्र संदीप परमार की खुदकुशी के बाद कलेक्टर द्वारा गठित जांच कमेटी में बदलाव की मांग उठ गई है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से भेंट की। इस दौरान परिषद ने कलेक्टर द्वारा गठित जांच कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए निष्पक्ष जांच के लिए जिला अधिकारियों के अलावा मेडिकल फील्ड और प्रमुख समाजसेवियों को भी शामिल करने की मांग की।
गौरतलब है कि डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का छात्र संदीप पिता अशोक परमार (24) निवासी शुजालपुर जिला शाजापुर ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शनिवार रात मृतक संदीप के परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर हंगामा कर नाराजगी जाहिर की। मामला उजागर होने के बाद विरोध स्वरूप रविवार सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सैलाना बस स्टैंड पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। परिजन सहित परिषद के छात्रों का आरोप है कि छात्र संदीप ने कॉलेज प्रशासन की प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या की। परिषद की ओर से एडीएम एमएल आर्य को चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग के नाम ज्ञापन भी दिया। रविवार शाम कलेक्टर द्वारा पूरे मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। इसी तारत्मय में मंगलवार को परिषद की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी में बदलाव करने की मांग प्रमुखता से की है।

Related articles

जनता दरबार : ग्राम बिरमावल में विधायक और कलेक्टर ने सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने समस्या सुनी।...

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...
error: Content is protected by VandeMatram News