जीएम के आने के पहले रतलाम से चित्तौड़गढ़ तक स्टेशन हुए चकाचक, तैयारियों में जुटा रहा रेलवे अमला

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (Westran Railway Genral Manegar) आलोक कंसल (Alok kansal) 26 नवंबर को रतलाम रेल मंडल का निरीक्षण करने जीएम स्पेशल ट्रेन से आ रहे है। जीएम के सालाना निरीक्षण को लेकर रतलाम रेल मंडल के अधिकारी अंतिम समय तक तैयारीयों में लगे रहे।  स्वयं मंडल रेल प्रबंधक (DRM) विनीत गुप्ता तैयारियों की मॉनिटरिंग करते रहे। जीएम के आने के पहले रतलाम से लेकर चित्तौड़गढ़ तक के स्टेशनों को चकाचक किया गया।
महाप्रबंधक कंसल शुक्रवार सुबह 5.20 बजे जीएम स्पेशल से रतलाम आएंगे। जीएम स्पेशल ट्रेन 5 मिनिट रुककर कर चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होगी। जीएम सुबह 8.45 बजे चित्तौड़गढ़ से निरीक्षण शुरू करेंगे। दो लेवल क्राॅसिंग, दो ब्रिज, एक कर्व और चार स्टेशनों काे देखते हुए शाम 5 बजे रतलाम पहुंचेंगे।
इसलिए महत्वपूर्ण है दौरा – जीएम जिस सेक्शन का दौरा करेंगे वह सेक्शन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही रेलवे ने स्पीड 100 से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे की है। 29 सितंबर को केंद्र सरकार रतलाम-नीमच रेल खंड के दोहरीकरण को मंजूरी दे चुका है। 132.92 किमी लंबे सेक्शन का दोहरीकरण 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। रेल अधिकारियों के अनुसार  2016 में पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने चित्तौड़गढ़-रतलाम सेक्शन का निरीक्षण किया था। पांच साल बाद भी वही सेक्शन देखेंगे। रतलाम मंडल द्वारा रिकॉर्ड को अपडेट करने के साथ व्यवस्थाओं को सुधारा गया है।

इसलिए महत्वपूर्ण है दौरा – जीएम जिस सेक्शन का दौरा करेंगे वह सेक्शन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही रेलवे ने स्पीड 100 से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे की है। 29 सितंबर को केंद्र सरकार रतलाम-नीमच रेल खंड के दोहरीकरण को मंजूरी दे चुका है। 132.92 किमी लंबे सेक्शन का दोहरीकरण 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। रेल अधिकारियों के अनुसार  2016 में पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने चित्तौड़गढ़-रतलाम सेक्शन का निरीक्षण किया था। पांच साल बाद भी वही सेक्शन देखेंगे। रतलाम मंडल द्वारा रिकॉर्ड को अपडेट करने के साथ व्यवस्थाओं को सुधारा गया है।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News